होम /  CDS: देश की सेवा करने का सपना होगा साकार, बिना NDA कैसे बने अफसर, जानें

 CDS: देश की सेवा करने का सपना होगा साकार, बिना NDA कैसे बने अफसर, जानें

• LAST UPDATED : December 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज), CDS: CDS का मतलब होता है। कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज, यह इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में चयन के लिए परीक्षा होती है। ये परीक्षा, ग्रेजुएट युवाओं के लिए की जाती है। इस एग्जाम में 21 से 24 साल के छात्र ही हिस्सा ले सकते हैं।

CDS क्या होता है?

CDS की परीक्षा डिफेंस, नेवी और एयरफोर्स में अफसर बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है।

CDS परीक्षा के लिए याग्यता

  • इच्छुक उम्मीदवार भारत में रह रहा हो। 
  • इच्छुक उम्मीदवार ग्रेजुएट हों या ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में हो। 
  • इस परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 साल है।
  • इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 20-24 साल के बीच हो। 
  • पुरुष उम्मीदवारों की हाईट कम से कम 157.5 सेंटीमीटर हो, नौसेना के लिए 157 सेंटीमीटर और वायु सेना के लिए 162.5 सेंटीमीटर हो। 

ये परीक्षा तीन चरणों में होती है

  • प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन: यह इस परीक्षा का पहला चरण है और इसमें तीन पेपर्स होते हैं। एक पेपर मैथ्स, जनरल नॉलेज, अंग्रेजी भाषा में। इस परीक्षा को पास करने के हाद अगले चरण में भाग लेने का अधिकार होता है।
  • मैंन एग्जाम: इसमें वही तीन पेपर्स होते हैं – मैथ्स, जनरल नॉलेज, और अंग्रेजी भाषा में। जिसको पास करने के बाद योग्य उम्मीदवार को तीन सेना अकादमियों (इंडियन मिलिट्री एकेडमी, नैवल अकादमी, एयर फोर्स अकादमी) के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
  • अंतिम में इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा: इंटरव्यू चरण में, उम्मीदवारों को उनकी पर्सनालिटी और अनुभवों पर आधारित इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसके आधार पर उन्हें सेना की तैयारी और हाई लेवल लीडरशिप स्किल्स में टेस्ट किया जाता है। 

 

ये भी पढ़ें:

Mohan Yadav Cabinet: MP कैबिनेट में 12 नए चेहरे तय, मिशन 2024 के लिए क्या है BJP का प्लान? 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox