होम / CERT-In Warning: Samsung का फोन करते हैं इस्तेमाल, तो करें ये काम नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

CERT-In Warning: Samsung का फोन करते हैं इस्तेमाल, तो करें ये काम नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

• LAST UPDATED : December 14, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ) CERT-In Warning: अगर आप सैमसंघ फोन के यूजर हैं तो यह आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल सरकारी एजेंसी ने एक हाई रिस्क वार्निंग जारी की है। जिसमें उनकी तरफ से कहा गया है कि आप अपने स्मार्टफोन को तुरंत अपडेट कर लें, आप ऐसा नही करते हैं तो हैकर्स आपको मोबाइल में सेंधामारी कर सकते हैं। इसके साथ कंपनी ने कई डिवाइसेस की लिस्ट भी जारी की है, अआइे जानते हैं।

कौन से मॉडल वालों के लिए है वार्निंग

बता दें कि ये वार्निंग वल्नेरेबिलिटी नोट CIVN-2023-0360 की तरफ से दी गई है। उन्होंने ये चेतावनी Android 11, Android 12, 13 और Android 14 को यूज करने वाले फोन के लिए दी है। इन सभी के इम्पैक्ट के कारण वल्नेरेबिलिटीज को हाई रिस्क कहा गया है।

क्यों दी गई वार्निंग

आप भी सैमसंग इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखने की जरूरत है। अगर आप इन बातों का ध्यान नही रखेंगे तो हैकर्स आसानी से आपको फोन के सिक्योरिटी को बाईपास कर सकते हैं। साथ ही फोन में मौजूद आपकी पूरी इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं। बता दें कि ये वल्नेरेबिलिटीज अलग-अलग हैं। इसका असर भी सैमसंग इकोसिस्टम के विभिन्न कंपोनेंट्स पर पड़ता है।

Read more: