होम / Check PF Balance: बिना UAN नंबर के बैलेंस चेक करना हुआ आसान, जानें तरीका

Check PF Balance: बिना UAN नंबर के बैलेंस चेक करना हुआ आसान, जानें तरीका

• LAST UPDATED : October 28, 2023
ऐसे करें चेक

1. सबसे पहले तो EPFO के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
2. फिर इसके बाद टू नो ईपीएफ बैलेंस पर क्लिक करना है।
3. जिसके बाद epfoservices.in/epfo/ का पेज खुलेगा, यहां आपको Member Balance Information पर क्लिक करना है
4. फिर इसमें आपको अपने राज्य के साथ बाकी की जानकारी दर्ज करनी होगी।
5. फिर आपको अपने आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर डालना है।
6. लास्ट में आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। जिसको आप दर्ज करने के बाद अपना बैलेंस देख सकते हैं।

क्या होता है PF?

बता दें कि PF फंड एक निवेश निधि है। जिसमें कर्मचारी के साथ कंपनी भी अपनी तरफ से योगदान देती है। इसके साथ ही फंड में जमा राशी पर सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है। पीएफ कई प्रकार के होते हैं, रिकॉग्नाइज्ड प्रोविडेंट फंड, अनरिकॉग्नाइज्ड प्रोविडेंट फंड, पब्लिक प्रोविडेंट फंड और इम्प्लोई प्रोविडेंट फंड। अगर आप ने किसी में भी निवेश किया है तो आप अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

Read more: Chandra Grahan 2023: आज शाम 4 बजे लग जाएगा सूतक काल, पहले…

MP Election 2023: BJP ने नहीं दिया ‘भाव’ तो हिमाचल चल…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox