होम / लॉन्च से पहले लीक हुई Google Pixel 7a की डिटेल्स, जानिए क्या है कीमत, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन

लॉन्च से पहले लीक हुई Google Pixel 7a की डिटेल्स, जानिए क्या है कीमत, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन

• LAST UPDATED : May 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Google Pixel 7a, भोपाल: सोशल मीडिया पर आज कल कोई भी चीज आप चाह कर भी छुपा नहीं सकते। यहां तक की बड़ी-बड़ी कंपनियों के लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स भी लॉन्च के पहले लीक हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही गूगल की पिक्सल 7a के साथ भी हुआ।10 मई को होने वाले गूगल की Google I/O 2023 में गूगल का यह फोन, Google Pixel 7a, आ सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इसकी अभी तक कोई भी आधिकारीक घोषणा नहीं हुई है। यह फोन Pixel 6a के सक्सेसर के रूप में आ सकता है।

कैसा है फोन का स्पेसिफिकेशन

कयास लगाए जा रहे हैं कि गूगल इस स्मार्टफोन को Tensor G2 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है।

कैमरा की बात करें तो फोन में डुअल रियल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। लीक की माने तो फोन के बॉक्स में सिम टूल, क्विक स्विच एडेपटर, और यूएसबी-सी केबल दिया जा सकता है।

कलर ऑप्शन

यह कोई पहली बार नहीं है जब Pixel 7a का कलर ऑप्शन लीक हुआ हो। लीक के अनुसार Pixel 7a तीन कलर ऑप्शन चारकोल, ब्लू और स्नो में आ सकता है।इससे पहले भी इस फोन का कलर लीक हुआ था जिसमें यह बताया गया था कि फोन आर्कटिक ब्लू, कार्बन और कॉटन जैसे कलर ऑप्शन में आ सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन के केस को व्हाइट, जेड, कार्बन और ब्लू रंग विकल्पों में भी दिखाया गया है।

लुक और प्राइस 

Pixel 7a के लीक हुए रेंडर के अनुसार, स्मार्टफोन Pixel 7 और Pixel 7 Pro जैसा ही दिखता है। टिपस्टर सुधांशु अंभोरे (ट्विटर: @Sudhanshu1414) का हवाला देते हुए MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, कथित Pixel 7a की कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए SGD 749 (लगभग 46,000 रुपये) होगी।हालांकि उन्होंने अभी तक अन्य स्टोरेज ऑप्शन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।