होम / फर्जी पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइट का सरकार ने किया पर्दाफाश, जाने कौन सी है वह वेबसाइट?

फर्जी पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइट का सरकार ने किया पर्दाफाश, जाने कौन सी है वह वेबसाइट?

• LAST UPDATED : February 21, 2023

Fake passport website: देश से अगर विदेश तक की यात्रा करनी है ।तो उसके लिए सबसे जरूरी चीज है पासपोर्ट। जिसको लेकर काफी घोटाले भी सामने आए हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने नागरिकों के लिए फेक पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइट की एक लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर इन वेबसाइटों का इस्तेमाल ना करने की वार्निंग भी दी है।

• सरकार ने जारी कि नकली वेबसाइट की लिस्ट
• एडवाइजरी जारी कर दी वार्निंग
• फेक वेबसाइट करना पड़ता है हेवी चार्ज का भुगतान

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सरकार की नजर में ऐसी कई वेबसाइटें सामने आई हैं. जो भारतीयों को पासपोर्ट बनाने का दावा करती है। ये वेबसाइट युवाओं से और अपॉइंटमेंट फिक्स करने से लेकर भारी भरकम चार्ज देने तक की उनकी जानकारी जुटाती हैं।

फेक पासपोर्ट की लिस्ट

सरकार ने पासपोर्ट बनाने वाली ऐसी 6 वेबसाइट्स के बारे में बताया है जो फेक है। इनमें से कुछ है।
www.indiapassport.org, www.online-passportindia.com, www.passportindiaportal.in, www.passport-india.in, www.passport-seva.in, www.applypassport.org का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध है पासपोर्ट की सुविधा

सरकार ने वेबसाइटों की सूची जारी करने के साथ-साथ कुछ आधिकारिक वेबसाइटों की जानकारी भी दी है। जिन पर पासपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है। भारत सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सिर्फ www.passportindia.gov.in नागरिकों को वेबसाइट पर ही पासपोर्ट की सुविधा दी जाएगी। दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दें कि पासपोर्ट से जुड़ी सभी सुविधाएं भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अंतर्गत आती हैं।

ये भी पढ़े : मुंबई में म्यूजिक इवेंट के दौरान ‘सिंगर सोनू निगम पर हमला’, सामने आया लाइव वीडियो, देखें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube