Home Remedies से पैरों को साफ करें
Home Remedies: गर्मियों के मौसम में केवल चेहरे की त्वचा ही नहीं बल्कि हाथ और पैर की त्वचा पर भी प्रभाव पड़ता है। खासतौर पर तेज धूप के कारण त्वचा काली पड़ने लगती है। पैर की त्वचा पर भी टैनिंग होती है और साथ ही धूल-मिट्टी के कारण पैरों में डेड स्किन की परत जम जाती है
बाजार में आपको बहुत सारे फुट स्क्रब मिल जाएंगे। मगर आप यदि कोई घरेलू उपाय की मदद से पैरों को साफ-सुथरा रखना चाहती हैं, तो आपको किचन में मौजूद कुछ सामग्रियों का इस्तेमाल करके घर पर ही फुट स्क्रब और फुट पैक बनाना चाहिए।
सामग्री
1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध
1/2 छोटा चम्मच शहद
1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि
एक बाउल में कच्चा दूध, शहद और नींबू का रस लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
इस मिश्रण को रूई की मदद से पैरों पर लगाएं और हल्का सा पैरों को रगड़ें।
दिन में कम से कम 2 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। ऐसा करने से आपके पैर बहुत ही अच्छे से साफ हो जाएंगे।
टिप- अगर आपकी एड़ियां फटी हुई हैं, तो आपको पहले उसके ठीक होने का इंतजार करना है और फिर इस मिश्रण को पैरों में लगाएं, वरना आपको छरछराहट हो सकती है।
सामग्री
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
1 छोटा चम्मच चीनी
चुटकीभर हल्दी
विधि
एक बाउल में एलोवेरा जेल, चीनी और हल्दी मिक्स कर लें।
अब इस मिश्रण से पैरों में स्क्रब करें। आपको केवल 2 से 3 मिनट ही स्क्रब करना होगा।
इसके बाद आप पैरों को पानी से साफ कर लें।
इस घरेलू नुस्खे का प्रयोग आप दिन में लगभग 2 बार जरूर करें। ऐसा करने से आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
सामग्री
1 बड़ा चम्मच टमाटर का रस
1 बड़ा चम्मच ओट्स पाउडर
विधि
टमाटर के रस और ओट्स के पाउडर को मिक्स कर लें।
फिर इस मिश्रण को पैरों पर लगाएं और उबटन की तरह मल कर उतारें।
इसके बाद आप पैरों को पानी से साफ कर लें।
टिप- अगर आप नियमित रूप से इस घरेलू नुस्खे का प्रयोग करती हैं, तो आपके पैर की टैनिंग दूर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: जानिए किस आदत को अपनाने से आप घर और ऑफिस में पाएंगे सम्मान
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips For Men In Summer
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…