होम / Indian Railway: क्या बिना टिकट के महिला कर सकती है ट्रेन में सफर? जानिए इस नियम के बारे में

Indian Railway: क्या बिना टिकट के महिला कर सकती है ट्रेन में सफर? जानिए इस नियम के बारे में

• LAST UPDATED : January 3, 2024

India News (इंडिया न्यूज़) Indian Railway: अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और गलती से आपका टिकट खो गया है। ऐसे में आप क्या करें, यदीं आपके ट्रेन का टिकट खो गया है। तो घबराइए मत। बल्कि इन बातों का ध्यान रखें। जिससे कोई भी आपको बिना टिकट पाए जाने पर ट्रेन से बाहर नहीं उतारेगा। लेकिन यें नियम सिर्फ महिलाओं के लिए है। जो अकेली सफर करती है।

ट्रेन में महीला की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है ( Indian Railway )

वैसे तो बिना टिकट के ट्रेन में सफर करना गैर कानूनी है। लेकिन गलती से या फिर आपकी बुकिंग नहीं हो पाती है तो आप कैसे यात्रा कर सकते है। बताते दे कि यदीं कोई महिला ट्रेन में सफर कर रही है। और उसका टिकट खो जाता है। ऐसे में उस महिला की जिम्मेदारी ट्रेन प्रशासन की होती है। वो महिला जहां भी रहे उसे सुरक्षित जगह पर छोड़ा जाए। टिकट खोने के बाद भी टीटी भी किसी महिला को ट्रेन से बाहर नहीं निकाल सकता। यें जरूरी बात आपको मालूम होनी चाहिए। यदीं किसी महिला को बिना टिकट के ट्रेन में सफर करते पकड़ा जाता है। तो आरपीएफ या जीआरपी का सहारा लिया जाता है। उसे सुरक्षित जगह रखना।

Also Read: Shajapur News: नप गए औकात बताने वाले कलेक्टर साहब, माफी भी नहीं आई काम