पर्यटन ट्रेन का संचालन 19 फरवरी से (IRCTC Tour Package)
बता दें कि प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए IRCTC द्वारा भाारत गौरव पर्यटन ट्रेन का संचालन 19 फरवरी से हो रहा है। यह यात्रा जबलपुर स्टेशन से शुरू होगी। इसमें नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर एवं रतलाम स्टेशनों से होते हुए जाएगी।
इतना होगा टूर पैकेज
द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे और केवडिया के दर्शनीय स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। जिसके लिए यात्रियों को 19450 प्रति व्यक्ति इकानामी श्रेणी, 31800 प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड श्रेणी और 41990 प्रति व्यक्ति 2AC श्रेणी में खर्च उठाना होगा।
यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 14 शीतकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरे फिर से विस्तारित किए गए। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में 164 फेरे लगाएंगी। रतलाम मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनें मार्च तक विस्तारित की गई हैं।