होम / बचपन मे ये बातें बच्चों को सीखाना हैँ जरूरी: It is important to teach these things to children in childhood

बचपन मे ये बातें बच्चों को सीखाना हैँ जरूरी: It is important to teach these things to children in childhood

• LAST UPDATED : April 18, 2022

It is important to teach these things to children in childhood

अगर आप अपने बच्चे के लिए चिंतित रहते हैं की उन्हें क्या सिखाएं क्या न तो आज हम आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जानकारी लेकर आएं हैं जो आपके काम की हो सकती है आप अपने बच्चे के लिए अच्छे मार्गदर्शक बन सकते हो जी हां,आप उनको कुछ ऐसी बातें अवश्य बताएं जो उनके जीवन में काम आ सकें । अपने परिजनों,बुजुर्गोें आदि का सम्मान करे,और एक अच्छा इंसान बन सकें

आज हम आपकों उन बातों के बारे में बताते है । जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है, तो अक्सर पैरेंट्स यहसोचते हैं कि अब उनकी जिम्मेदारी कम होने लगी है, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। बढ़ती उम्र में कई ऐसी बातें होती हैं, जो बच्चा घर से ही सीखता है। माता-पिता द्वारा बताई गई बातें उन्हें बाहरी दुनिया में भी एक अच्छा इंसान बनने में मदद करती हैं। इतना ही नहीं, जब आप बच्चे को कोई बात बताते या समझाते हैं तो आपको यह भी समझना चाहिए कि उसका दोनो तरह से उन पर असर पड़ता है ।

इसलिए पहले ये देखो कि उसकी उम्र कितनी है। इसका सीधा अर्थ यह है कि आप बच्चे को सभी बातें एक बार में नहीं बता व सिखा सकते हैं। आपको उनकी उम्र व समझ को ध्यान में रखते हुए ही कुछ बातों को बताना व सिखाना चाहिए।

गुड टच व बैड टच के बारे में बताएं  (Tell about good touch and bad touch)

चाहे लड़की हो या लड़का पैरेंट्स को हर बच्चे को दस साल की उम्र में उनके शरीर का बेसिक ज्ञान अवश्य देना चाहिए। यह एक ऐसी उम्र है, जब बच्चा तेजी से बड़ा होता है। आपको ना केवल उन्हें गुड टच व बैड टच के बारे में बताना चाहिए। बल्कि पर्सनल हाइजीन से जुड़ी कुछ बातें भी उनसे जरूर साझा करनी चाहिए। आप इसके लिए कुछ वीडियोज आदि का सहारा भी ले सकते हैं।

गलती करने पर प्यार से समझाएं (explain with love when you make a mistake)

बच्चे अगर कभी गलती करते है तो उसे मारे या ढ़ाटें मत बल्कि उनको अच्छे बुरे के बारे में बताएं । कभी-कभी माता-पिता बच्चे के ग्रेड या मॉर्क्स से काफी नाराज हो जाते हैं जो उनकी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरते। हालांकि,एक अच्छा ग्रेड हमेशा अच्छी नॉलेज होने का साइन नहीं है। आपको अपने बच्चे को सिखाना चाहिए कि नॉलेज ग्रेड से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
आपको उन्हें बताना चाहिए कि वह हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करें और अपने ज्ञान को बढ़ाएं। यहां तक कि अगर उनसे कोई गलती भी हो तो भी उन्हें इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हर गलती उन्हें कुछ नया सिखाती है।

अच्छे बुरे के बारे में बताएं (tell about good and bad)

आप अपने बच्चों को जीवन के अच्छे बुरे के बारे में अवश्य बताएं। दोस्तों के बीच पॉपुलर होना बेहद जरूरी है। इतना ही नहीं,पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए वह कभी-कभी ऐसा काम करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं, जो वास्तव में उन्हें पसंद नहीं होता है।

इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप उन्हें यह समझाएं कि सिर्फ दूसरों को खुश करने या फिर उनके बीच अपनी जगह बनाने के लिए ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए। जिसकी गवाही उन्हें उनका दिल ना दे।

अपनी बातों को कर सकते है शेयर (You can share your points)

आपको दस साल की उम्र तक बच्चे को यह अवश्य समझाना चाहिए कि आप उनके दुश्मन नहीं है। वह आप पर भरोसा करके अपनी परेशानी आपके साथ शेयर कर सकते हैं और आपसे मदद मांग सकते हैं। हालांकि, इस दौरान आप उन्हें लॉन्ग लेक्सर्च ना दें।

साथ ही बच्चों पर चिल्लाने से बचें। इससे बच्चे अपनी बातें आपके साथ शेयर करने में हिचकिचा सकते हैं। अपने चंचल और शरारती बच्चा को प्यार से समझाएं

It is important to teach these things to children in childhood

Read More :  खाना पकाने के लिए अगर आप भी करते हैं नॉन स्टिक पैन का इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ख्याल Cooking Tips In Non Stick Pan

Read More :  नया घर खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातेँ Things To keep In mind while buying a new home

Read More : Mesh Rashifal Today 18 April 2022 आज का मेष राशिफल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube