होम / Jio Cinema Premium Plan: अब नहीं कर पाएंगे मुफ्त में स्ट्रीमिंग, जियो सिनेमा ने लॉन्च किया सब्सक्रिप्शन प्लान, देने होंगे इतने रुपए

Jio Cinema Premium Plan: अब नहीं कर पाएंगे मुफ्त में स्ट्रीमिंग, जियो सिनेमा ने लॉन्च किया सब्सक्रिप्शन प्लान, देने होंगे इतने रुपए

• LAST UPDATED : May 15, 2023

Jio Cinema Premium Plan: पहले फीफा और अब फ्री में आईपीएल दिखाने के बाद आखिरकार मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाले JIOCINEMA ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा कर दी।

आईपीएल से पहले लोगों पर फीफा विश्व कप का क्रेज था जिसे पहचानते हुए जियो सिनेमा ने भारत में उसे फ्री में स्ट्रीम लिया था और देखते ही देखते लाइव स्ट्रीमिंग की संख्या काफी बाद गई थी।

सब्सक्रिप्शन प्लान में क्या मिलेगा

जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन प्लान के लॉन्च के साथ, सब्सक्राइब करने के बाद दर्शक एचबीओ और वार्नर ब्रदर्स की कंटेंट लाइब्रेरी का एक्सेस मिलेगा। लाइब्रेरी में द लास्ट ऑफ अस, हाउस ऑफ द ड्रैगन, गेम ऑफ थ्रोन्स और अधिक लोकप्रिय शो की स्ट्रीमिंग शामिल है। इसके अतिरिक्त, Jio ने समय के साथ कंटेंट लाइब्रेरी का विस्तार करने का वादा किया है।

सब्सक्रिप्शन प्लान कैसे करें एक्टिवेट

यदि कोई उपयोगकर्ता JioCinema Premium खरीदना चाहता है, तो JioCinema की आधिकारिक वेबसाइट या एप के जरिए ले सकता है। वेबसाइट या एप पर उपर की तरफ ‘सब्सक्राइब’ करने का आपको मिल मिलेगा जहां क्लिक आप अपनी डिटेल्स भरने के बाद पेमेंट कर इस प्रीमियम प्लान को एक्टिवेट कर सकते है।

क्या है प्राइस

JioCinema Premium प्लान 12 महीनों के लिए 999 रुपये है। सदस्यता एक साथ देखने वाले 4 उपकरणों तक का समर्थन करती है। सब्सक्राइबर्स को प्लान के साथ उच्चतम वीडियो (4K तक) और ऑडियो गुणवत्ता मिलेगी।

प्रीमियम प्लान में आपको जियो सिनेमा की तरफ से लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर, एक्स्ट्रा आर्डिनरी स्टोरीज, रियलिटी शो, दुनिया की बेहतरीन सीरीज, इत्यादि देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:MP Board Exam Result 2023: मध्यप्रदेश बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां चेक करें नतीजे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT