India News (इंडिया न्यूज), Lemon For Glowing Skin: खिली-खिली और निखरी त्वचा के लिए चेहरे को विटामिन सी की जरूरत होती है और इसका सबसे अच्छा स्रोत नींबू होता है। चेहरे पर झुर्रियां होने पर फेस पर काले रंग के दाग दिखने लगते हैं। जो देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं दिखते विटामिन सी से भरपूर नींबू इन झुर्रियों को कम करने में अच्छा साबित होता है। लेकिन नींबू को डायरेक्ट नहीं लगना चाहिए इसलिए आज हम आपके चेहरे पर नींबू लगाने के फायदे बताने जा रहे हैं और साथ ही नींबू को कैसे लगे इस लेख में हम आपको यह भी बताएंगे।
नींबू के साथ मिलाकर लगा लें ये चीज़
- नींबू और दही के साथ में मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आता है।
- नींबू के साथ एलोवेरा को लगाने से चेहरे की झुरियां को दूर किया जा सकता है और चेहरे को चमकदार बनाए जा सकता है।
- नींबू शहद लगाने से भी चेहरे की रंगत में निखार आता है और सारे दाग धब्बे गायब हो जाते हैं यदि आपके चेहरे पर कालापन है तो आज से ही इसे लगना शुरू कर दें।
- नींबू के रस में चीनी मिलाकर चेहरे को स्क्रब करने से काफी फायदा मिलता है.इससे एक्ने की समस्या में राहत मिलती है।
- चेहरे पर नींबू और हल्दी का इस्तेमाल भी कमाल कर सकता है। हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर है। इससे झाइयों और झुर्रियों से राहत पाई जा सकती है।
- चावल का आटा और नींबू वाला फेस पैक भी त्वचा के लिए बेहतरीन फेस पैक है। यह स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं। इससे चेहरे में चमक और कसाव दोनों मिलती है।
ये भी पढे:
घर पर बनाएं यह आसान सा उबटन, पाएंं फेशियल जैसा ग्लो
कौन सा नट्स है सबसे ताकतवर बादाम या मूंगफली?
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube