होम / गर्मी के मौसम में इन पत्तियों से बनाएं फेसपैक, त्वचा को मिलेंगे लाभ

गर्मी के मौसम में इन पत्तियों से बनाएं फेसपैक, त्वचा को मिलेंगे लाभ

• LAST UPDATED : May 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Homemade skincare Tips, भोपाल: गर्मी के मौसम में चेहरे की स्किन पर काफी फर्क पड़ता है। जिसके चसते वर्षों से दादी- नानी के घरेलु नुस्खों में हर्बल पत्तियों का उपयोग किया जाता रहा है। हेल्थ के साथ- साथ इन नेचुरल प्रोडक्ट्स के ब्यूटी के लिए भी कई लाभ हैं। कई रिसर्च से यह पता चलता है की इनमें एंटीइंफ्लामेटरी व एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण शामिल हैं। बढ़ती हुई गर्मी में धूप, पसीने और धूल मिट्टी सेबचाने के लिए इन होम मेड फेसपैक से चेहरे की कोमलता, ताजगी और ग्लो बरकरार रख सकते है। तो हम आपको बताते है कुछ असरदार टिप्स।

तुलसी फेसपैक

तुलसी के पत्तों में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। जो बैक्टीरिया से लड़ने और मुंहासों को रोकने में मदद करते हैं। तुलसी के पत्तों का फेस पैक बनाने के लिए एक मुट्ठी तुलसी के पत्तों को पीसकर उसमें आवश्यकता अनुसार दही और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इसे मिक्स करके अच्छी तरह से पेस्ट बना लें। अपने चेहरे पर ब्रश या उंगलियों की मदद से फैलाएं। 20 से 25 मिनट तक रखें और फिर धो लें।

पुदीने फेसपैक

बता दें कि पुदीने की पत्तियों में कूलिंग इफेक्ट होता है। जो गर्मियों में स्किन को फ्रेश करने में मदद करता है। पुदीने की पत्तियों का फेस पैक बनाने के लिए एक मुट्ठी पुदीने की पत्तियों को पीसकर उसमें शहद और एक चम्मच बेसन मिलकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।

गुलाब फेसपैक

गुलाब स्किन को ठंडा रखने में मदद करता हैं। गुलाब की पत्तियों का फेस पैक बनाने के लिए एक मुट्ठी गुलाब की पत्तियों को पीसकर उसमें थोड़े गुलाब जल और एक चमच दूध की ताज़ी मलाई मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। पानी से धोने से पहले 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।