India News (इंडिया न्यूज़), MP Board Exam: मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के आवेदन के लिए 5 दिन बाद भरने पर पांच हजार रुपये लेट फीस लगेगी। कई स्कूलों में नियमित विद्यार्थियों के अभी तक फीस के साथ फार्म जमा नहीं किए गए है। इस बार भोपाल जिले के 300 विद्यार्थियों के फार्म जमा होना बाकी है। ऐसे में 31 अक्टूबर तक 2 हजार रुपये लेट फीस लगेगी।
बता दें कि पिछले वर्ष 700 से ज्यादा स्कूलों द्वारा नियत समय तक विद्यार्थियों के फार्म जमा नहीं हुए थे, जिसके बाद से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शासकीय स्कूलों को फार्म भरने में लेट फी में छूट दी थी, लेकिन जिन स्कूलों ने 5 हजार रुपये के हिसाब से 3 से 4 लाख रुपये मंडल को लेट फी दी थी। उसे मंडल ने वापस नहीं दिया।
वहीं सरकारी स्कूलों ने टीचरों से 10-10 हजार रुपये लेकर स्टूडेंट के आवेदन फाॅॅर्म भरवाए थे। बता दें कि यह महत्वपूर्ण तारीख मंडल की 10वीं व 12वीं एग्जाम फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तक 1200 रुपये नियमित शुल्क के साथ निर्धारित की गई है। उसके बाद मंडल ने 1 से 15 अक्टूबर तक 100 रुपये लेट फी के साथ फार्म जमा करने की अनुमति दी गई है। 16 से 31 अक्टूबर तक 2 हजार रुपये लेट फी के साथ फार्म जमा कर सकते है। वहीं, 1 से 15 नवंबर तक 5 हजार रुपये लेट फीस लगेगी। इस तारीख में स्टूडेंट के एग्जाम फार्म जमा नहीं हुए तो 16 से 30 नवंबर तक 10 हजार रुपये लेट फीस लगेगी।
साथ ही बता दें कि परीक्षा शुरू होने के 10 दिन पहले तक 12 हजार लेट फी के साथ फार्म जमा किया जाएगा। पिछले साल भी 700 से अधिक स्कूलों के डेढ़ हजार विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म जमा नहीं किए गए थे। इस बार भी भोपाल जिले के करीब 300 विद्यार्थियों के फार्म जमा नहीं हुए है।
Also Read: Vishnu Puja: भगवान विष्णु को करना है प्रसन्न, जानें मंत्र और…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…