India News(इंडिया न्यूज़), MP Board Result 2023,MP:मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा द्वारा कल एमपी बोर्ड के 10वीं और12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। हालांकि अधिकारियों द्वारा अबतक रिजल्ट घोषित करने का समय और तारीख घोषित नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि इस बार 10वीं और वीं दोनों का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएंगा। बता दें कि इस साल बोर्ड परीक्षा में लगभग 20 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।
एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च 2023 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक ली गई थी। जिसका रिजल्ट कल रिजल्ट आने के बाद एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in देखा जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि कल रिजल्ट के साथ-साथ सभी स्ट्रीम के टॉपरों का भी नाम घोषित कर दिया जाएगा। वहीं रिजल्ट में कोई गड़बड़ी होने पर या अपने स्कोर से असंतुष्ट होने पर जांच के लिए आवेदन कर सकतें हैं।