होम / MP News: MP Board 10वीं के एग्जाम होंगे कल से शुरू, 12वीं के 6 से, जानें बोर्ड परीक्षा के नियम

MP News: MP Board 10वीं के एग्जाम होंगे कल से शुरू, 12वीं के 6 से, जानें बोर्ड परीक्षा के नियम

• LAST UPDATED : February 4, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), MP News: एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड एग्जाम शुरू होने वालें हैं। इसके लिए पूरे मधेय प्रदेश में 3868 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार करीब परीक्षा में 22 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं 10 वीं की परीक्षा 5 फरवरी से और 28 फरवरी से शुरू होंगी वहीं, 12 वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगी।

10 वीं की एग्जाम हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी, वहीं परीक्षा के अंतिम दिन एनक्यूएसएफ और AI पेपर के साथ समाप्त होगी। साथ ही 12 वीं कक्षा की परीक्षा भी हिंदी के पेपर के साथ ही शुरू होगी। और आखिरी दिन छात्र उर्दू और मराठी का पेपर देंगे। मध्य प्रदेश बोर्ड 10 वीं-12वीं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी।

क्या है एग्जाम सेंटर गाइडलाइंस?

परीक्षार्थियों को इस बार सभी एग्जाम शुरू होने के 2 घंटे बाद की केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी, अगर इससे पहले कोई परीक्षार्थी बहार जाना चाहता है, तो उसे बिना प्रश्न पत्र के ही बाहर जाना होगा, साथ ही बिना एडमिट कार्ड के आए छात्र को भी परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी, परीक्षा के लिए छात्र को बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ अपना आधार कार्ड भी साथ लेकर आना है, हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षा पेपर नीले रंग के लिफाफे में होंगे, कुल 9 लाख 93 स्टूडेंट्स 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वहीं 7 लाख 14 हजार स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देंगे।

प्रश्न पत्रों को लाने ले जाने कि  होगी ट्रेकिंग 

मध्य प्रदेश में पिछली बार हुए पेपर आउट से बोर्ड ने सबक लेते हुए इस बार कई नए प्रावधान किए हैं। इस बार परीक्षा के लिए थानों से परीक्षा केंद्र तक पुलिस प्रश्न पत्रों को लाने ले जाने के लिए केंद्र वार ट्रेकिंग की जाएगी। कलेक्टर प्रतिनिधि इसके लिए नियुक्त होंगे। जो प्रश्न पत्रों के बंडल को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे। कलेक्टर प्रतिनिधि इसमें पेपर थाने से रिसिव करने पर उसके फोटो को एप पर अपलोड करेगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर उसके फोटो को खींचकर एप पर अपलोड किया जाएगा। यदि उसको अधिक समय लगता है तो उसका भी तथ्यों के साथ कारण देना होगा।

आंसरशीट में बार कोड रहेगा

बोर्ड की परीक्षा में रोल नंबर और नाम लिखने की प्रक्रिया के चलते मंडल पर कॉपी चेक होने में गड़बड़ी संभव है। इसको लेकर अब आंसरसीट में रोल नंबर की जगह बार कोड रहेंगे। इससे मूल्यांकनकर्ता को यह नहीं पता नहीं चल सकेगा कि आंसरशीट किस छात्र की है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox