होम / MP Train: रेलवे ने इंदौर-उज्जैन से आने-जाने वाली कई ट्रेन की रद्द, 12 का बदला रूट, देंखे लिस्ट

MP Train: रेलवे ने इंदौर-उज्जैन से आने-जाने वाली कई ट्रेन की रद्द, 12 का बदला रूट, देंखे लिस्ट

• LAST UPDATED : December 14, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MP Train: इंदौर से बाहर जाने का अगर प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे ने मेगा ब्लॉक लेते हुए कुछ ट्रेनों का रूट बदला है तो कुछ को रद्द किया है, दरअसल पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड के दोहरीकरण के काम के चलते बरलई से मांगलिया के बीच प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के वजह से कई ट्रेन प्रभावित हो रही हैं।

ये ट्रेन रहेंगी रद्द

15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक गाड़ी संख्‍या 09535 डॉ. अंबेडकर नगर रतलाम डेमू स्‍पेशल
गाड़ी संख्‍या 09536 रतलाम डॉ. अंबेडकर नगर डेमू स्‍पेशल
गाड़ी संख्‍या 09353 उज्‍जैन इंदौर पैसेंजर स्‍पेशल
गाड़ी संख्‍या 09354 इंदौर उज्‍जैन पैसेंजर स्‍पेशल एन ट्रेनों को रद्द किया है।

शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेन

14 से 29 दिसंबर 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह उज्‍जैन से इंदौर के बीच ट्रेन रद्द रहेगी।
15 से 30 दिसंबर 2023 तक कोटा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 22983 कोटा इंदौर एक्‍सप्रेस मक्‍सी स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह मक्‍सी से इंदौर के बीच रद्द होगी।
15 से 30 दिसंबर 2023 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 18233 इंदौर बिलासपुर एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी। यह इंदौर से उज्‍जैन के बीच रद्द होगी।
15 से 30 दिसंबर 2023 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 22984 इंदौर कोटा एक्‍सप्रेस मक्‍सी स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी। यह इंदौर से मक्‍सी के बीच रद्द होगी।

कई ट्रेनों का बदला जाएगा रूट

1- 15 से 30 दिसंबर तक डॉ अंबेडकर नगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ अंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा एक्‍सप्रेस वाया लक्ष्‍मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्‍जैन चलेगी।

2- 14 से 29 दिसंबर 2023 तक श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा डॉ अंबेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज-लक्ष्‍मीबाईनगर चलेगी।

3-14 से 29 दिसंबर 2023 तक छिंदवाड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 19344 छिंदवाड़ा इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज- लक्ष्‍मीबाईनगर चलेगी।

4- 15 से 30 दिसंबर 2023 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 19343 इंदौर सिवनी एक्‍सप्रेस वाया लक्ष्‍मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्‍जैन चलेगी।

5- 19 और 26 दिसंबर 2023 को रामेश्‍वरम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 20974 रामेश्‍वरम फिरोजपुर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन–फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-रतलाम चलेगी।

6- 19 और 26 दिसंबर 2023 को रामेश्‍वरम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20974 रामेश्‍वरम फिरोजपुर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन–फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-रतलाम चलेगी।

7- 18 और 25 दिसंबर 2023 को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 22941 इंदौर उधमपुर एकसप्रेस वाया रतलाम फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-रतलाम-नागदा चलेगी।

8- 18 से 27 दिसंबर 2023 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 19313 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस वाया लक्ष्‍मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्‍जैन चलेगी।

9- 15 से 29 दिसंबर 2023 तक पटना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 19314 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्‍मीबाईनगर चलेगी।

10- 16 से 30 दिसंबर 2023 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 19321 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस वाया लक्ष्‍मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्‍जैन चलेगी।

11- 18 से 25 दिसंबर 2023 तक पटना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 19322 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-लक्ष्‍मीबाईनगर चलेगी।

12- 15 से 29 दिसंबर 2023 तक चंडीगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्‍या 19308 इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-लक्ष्‍मीबाईनगर चलेगी।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox