होम / MPPSC Recruitment 2023: युवाओं के लिए खुशखबरी, MP में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

MPPSC Recruitment 2023: युवाओं के लिए खुशखबरी, MP में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

• LAST UPDATED : October 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी सूचना है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अधीन संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 30 अक्टूबर 2023 है। और जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, mponline.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।

बता दें कि ऐसे में कैंडिडेट्स के पास आवेदन करने के लिए सिर्फ आज का ही दिन है। अगर आप किसी कारण वश आवेदन नहीं कर पाए तो आपके लिए यह आखिरी मौका है। इस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर तुरंत आवेदन कर लें।

कितनी लगेगी एप्लीकेशन फीस

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस देनी होगी। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए एप्लीकेशन फीस के तौर पर देने होंगे। SC,ST,OBC और दिव्यांग कैटेगरी को 250 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी। साथ ही बता दें कि इस भर्ती के लिए MPPSC द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2023 में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती को लिए सबजेक्ट वाइज नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2022 को जारी किया गया था। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मार्च थी, जिसे बाद में आगे बढ़ाया गया था।

आयु सीमा

  • उम्मीदवारों के पास संबंधित सबजेक्ट में कम से कम न्यूनतम 55 फीसदी अंक हो।
  • P.G डिग्री हो।
  • (UGC NET) या MP SET,SLET एग्जाम पास हो।
  • आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 21 साल से कम और 40 साल से ज्यादा न हो।
  • नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

17 नवंबर को होगी परीक्षा

  • यह परीक्षा 20 सबजेक्ट के लिए आयोजित की गई है।
  • न सबजेक्ट में केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, नृत्य पर्यावरण, मराठी, संस्कृत व्याकरण, समेत कई सबजेक्ट शामिल।

Also Read: Thread ला रहा है ये नया फीचर्स, अब यूज करना होगा और भी आसान