Mandla: चाहे इन्सान हो या जानवर..मां तो बस मां होती है। कहा जाता है कि इन्सानों से भी ज्यादा इमोशनल जानवर होते हैं। इस बात का उदाहरण हम इस वीडियो में देख सकते हैं।
अपने दो छोटे-छोटे बच्चो को पीठ पर बिठाकर मादा भालू तालाब के पास सैर कराती नजर आ रही है। ये वीडियो कान्हा टाइगर रिजर्व के सरही जोन का बताया जा रहा है। जिसे किसी पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद किया है। लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रही है। साथ ही साथ इसे तेजी से शेयर भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/five-major-places-among-the-most-famous-tourist-places-of-indore/