India News (इंडिया न्यूज़), Samsung Galaxy F54 5G, भोपाल: डिवाइस या प्रोडक्ट के लॉन्च से पहले लीक का ट्रेंड जारी है। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग का Samsung Galaxy F54 5G फोन भारत में लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। लीक में इसके प्राइस, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारें में भी पता चलता है। गैलेक्सी F54 5G को पहले गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया था।
Samsung Galaxy F54 5G में 6.7 इंच का फुल एचडी+ (2,220 x 1,080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की संभावना है। साथ ही साथ डिस्प्ले पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन होने की भी उम्मीद है। इस फोन में कंपनी ऑक्टा-कोर Exynos 1380 प्रोसेसर दे सकती है।
कैमरा की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। जिसमें ओआईएस के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर होने की उम्मीद है।
टिप्सटर डेबायन रॉय (@Gadgetsdata) ने एक ट्वीट में आगामी गैलेक्सी F54 5G के बारे में बताते हुए कहा कि फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 25 W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने की भी उम्मीद है।
टिप्सटर के मुताबिक यह हैंडसेट मई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और इस फोन की कीमत 26000 रुपये से लेकर 27000 रुपये के बीच में हो सकती है।
ये भी पढ़े: लॉन्च से पहले लीक हुई Google Pixel 7a की डिटेल्स, जानिए क्या है कीमत, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन