होम / लाइम शेड के नए कलर ऑप्शन के साथ जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy S23, कंपनी ने की आधिकारीक घोषणा

लाइम शेड के नए कलर ऑप्शन के साथ जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy S23, कंपनी ने की आधिकारीक घोषणा

• LAST UPDATED : May 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Samsung Galaxy S23, भोपाल: साउथ कोरियाई इलेक्ट्रोनिक कंपनी सैमसंग ने अपने लेटेस्ट और प्रीमियम कैटेगरी के फोन Samsung Galaxy S23 को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से Galaxy S23 को एक नए लाइम शेड में पेश करने की घोषणा की है। यह नया कलर इसी हफ्ते के अंत तक लॉन्च हो सकता है।

क्या है इस फोन की खासियत

सैमसंग का यह फोन सबसे लेटेस्ट और फीचरलोडेड फोन है। यह फोन एस्ट्रोग्राफी के लिए भी जाना जाता है। एस्ट्रोग्राफी का मतलब, अंतरीक्ष में मोजूद दूसरे ग्रहों की तस्वीर लेने में भी यह फोन सझम है। इस फोन को सैमसंग ने फरवरी में ही लॉन्च किया था। तब कंपनी ने इसे क्रीम, ग्रीन, लैवेंडर और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ यूजर्स को दिया था। 

क्या है इस फोन की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S23 एंड्रॉयड 13 पर One UI 5.1 के साथ चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का फुल-एचडी+ डायनामिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में इनबिल्ट गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया है। 

गेम मोड में यह फोन 240Hz का टच सैंपलिंग रेट देता है। इस फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर दिया है और साथ ही साथ सैमसंग ने इस फोन में 8GB का रैम दिया है।

गैलेक्सी S23 के ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।

नए कलर वैरिएंट का क्या होगा प्राइस 

गैलेक्सी S23 की कीमत भारत में बेस वैरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 74,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है। उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग नए लाइम कलर वेरिएंट के लिए समान कीमत बरकरार रखेगी।

ये भी पढ़े: लॉन्च से पहले लीक हुई Google Pixel 7a की डिटेल्स, जानिए क्या है कीमत, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox