होम / Samsung Smart TV: इस ब्रांड के Smart TV में अब नहीं मिलेंगे ये फिचर्स, जानें वजह

Samsung Smart TV: इस ब्रांड के Smart TV में अब नहीं मिलेंगे ये फिचर्स, जानें वजह

• LAST UPDATED : February 4, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ), Samsung Smart TV: अगर आप भी Samsung Smart TV यूज कर रहे हैं तो यह खबर आपको परेशान कर सकती है। दरअसल कंपनी की तरफ से स्मार्ट टीवी का बेहद काम का फीचर हटाया जा रहा है। खबर की मानें तो , Google Assistant का फीचर 1 मार्च 2024 से सैमसंग टीवी के किसी मॉडल पर उपलब्ध नहीं रहेगा। इसके साथ ही कंपनी का जो भी पुराना टीवी इस सुविधा से लैस था, उस में भी यह फीचर काम नही करेगा। बता दें कि कंपनी ने इसके पीछे का कारण भी बताया है।

2020 में आया था ये फीचर

बता दें कि कपनी का यह फैसला 2023 टीवी लाइनअप से गूगल असिस्टेंट को चुपचाप हटाने के बाद लिया गया है। इसके अलावा सैमसंग सपोर्ट पेज ने भी इस फीचर के बंद होने की पुष्टि कर दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने टीवी में Google Assistant का फीचर 2020 में लाया था। लेकिन इस सुविधा को केवल चार साल देने बाद कंपनी की तरफ बंद किया जा रहा है।

कंपनी ने बताई वजह

इस इस फीचर में बदलाव को लेकर सैमसंग का कहना है कि गूगल की पॉलिसी में बदलाव के कारण हमने यह फैसला लिया है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक सटीक वजह नही बताई गई है। कंपनी ने इस पॉलिसी के बारे में जानकारी देते हुए सपोर्ट पेज पर लिखा है कि गूगल असिस्टेंट की सेवा1 मार्च से सैमसंग टीवी पर उपलब्ध नहीं रहेगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT