India News (इंडिया न्यूज़) Sawan’s fourth Monday : इन दिनों भगवन शिव का अतिप्रिय मास सावन का महीना चल रहा है। बता दें इस बार 19 साल के बाद ऐसा संयोग बना है कि सावन 59 दिनों तक चलने वाला है। साथ ही इस साल सावन में 8 सोमवार पड़े हैं। अब तक तो सावन मास के 3 सोमवार बीत चुके हैं।
अब चौथा सावन भी सोमवार यानि 31 जुलाई को है। ज्योतिष के मुताबिक, सावन के चौथे सोमवार पर रवि योग बन रहा है। ऐसे में जानें इस योग में रुद्राभिषेक और पूजा विधि का शुभ समय।
हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस बार सावन का चौथा सोमवार रवि योग में है। इस दिन रवि योग सुबह 05 बजकर 42 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 58 मिनट तक है। फिर प्रीति योग शुरू हो जाएगा। हिन्दू धर्म में रवि और प्रीति योग को बहुत शुभ माना जाता हैं। ऐसे में जिन लोगों को सावन के चौथे सोमवार पर रुद्राभिषेक कराना है, वे सुबह 07 बजकर 26 मिनट से पहले करा सकते हैं।
Also Read:
कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए अपनाएं ये तरीके, हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या रहेगी दूर
चेहरे पर दूध लगाने के होते है फायदे, जानें कैसे करे इस्तेमाल