होम / SBI Bank: SBI ने शुरू की नई सुविधा, लाखों कस्टमर्स घर बैठे उठा रहे हैं फायदा

SBI Bank: SBI ने शुरू की नई सुविधा, लाखों कस्टमर्स घर बैठे उठा रहे हैं फायदा

• LAST UPDATED : October 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) SBI Bank: भारतीय स्टेट बैंक आफॅ इंडिया ने ग्राहकों को घर तक बैंक की सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटी है। इसी कड़ी में कुछ महीने पहले SBI ने सीन‍ियर स‍िटीजन और विकलांगों के लिए खास सुविधा पेश की थी। जानकारी के अनुसार SBI के ग्राहकों की संख्या करोड़ों में हैं। कस्टमर्स को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए बैंक की ओर से घर बैठे अपना खाता खोलने की सुविधा दी गई है।

लाखों कस्टमर्स ने उठाया लाभ

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही SBI बैंक ने इस सुविधा की शुरूआत की थी। इसके तहत कोई भी ग्राहक अब घर बैठे कैश ड‍िपॉज‍िट के साथ, बैलेंस इंक्‍वायरी, फंड ट्रांसफर और मि‍नी स्‍टेटमेंट जैसी सुविधा कर सकता है। इस सुविधा का असर दिखने लगा है। लाखों ग्रहाकों ने रिव्यू के जरिए इस सुविधा को सरकार की ओर से एक अच्छी पहल बताई है।

बैंक डोर-स्टेप सुविधाएं पर कर रही काम

इसके साथ बैंक के लगभग 75% कामकाज इस सुविधा के जरिए किया जा सकते है। इससे ग्राहकों और बैंक दोनों को ही फायदा है। SBI  की ओर से कहा गया है कि हम अभी डोर-स्टेप सुविधाओं पर भी काम कर रहे हैं। आने वाले समय में कई सुविधा आपको डोर-स्टेप तक मिल जाएंगी।

Also Read: iphone 12 Diwali Offer: Android के दाम में मिल रहा है iPhone 12 Mini, जानें कैसे