होम / Skin Tips: नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए पुदीना है राम बाण इलाज, ऐसे करे इस्तेमाल!

Skin Tips: नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए पुदीना है राम बाण इलाज, ऐसे करे इस्तेमाल!

• LAST UPDATED : May 20, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Skin Tips: गर्मियों में धूप, गर्मी और पसीने की वजह से त्वचा पर कई समस्याएं होना आम बात है। पिंपल्स, एक्ने, टैनिंग और स्किन रैशेज जैसी परेशानियां त्वचा पर दिखाई देने लगती हैं। लेकिन अगर आप पुदीने का सही तरीके से इस्तेमाल करें तो इन सभी स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।

पुदीने में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और कूलिंग गुण त्वचा को निखारने के साथ-साथ स्किन समस्याओं से भी राहत दिलाते हैं।

फेस पैक बनाएं
पुदीना, दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। यह टैनिंग, रैशेज, दाने और घमोरियां दूर करेगा। साथ ही त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाएगा।
स्क्रब से हटाएं डेड सेल्स
पसीने की वजह से पोर्स में गंदगी जमा हो जाती है, जिससे पिंपल्स होते हैं। इससे बचने के लिए पुदीना, ओट्स और खीरे का स्क्रब चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए स्क्रबिंग करें।
पिंपल्स के लिए फेस पैक (Skin Tips)
पुदीना, शहद, चंदन पाउडर और नींबू का रस मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें। यह पिंपल्स को हटाएगा।
इस तरह पुदीने का इस्तेमाल करके आप गर्मियों में भी अपनी त्वचा को निखरी और चमकदार बनाए रख सकते हैं। साथ ही पिंपल्स, एक्ने और टैनिंग जैसी स्किन समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं।

Also Read: