India News ( इंडिया न्यूज ), Smartphone: क्या आपका स्मार्ट स्पीकर और स्मार्टफोन आपकी बातें सुनता है। इस मुद्दे को लेकर कई बार चर्चा की जा चुकी है। इसके हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ये दावा किया जा रहा है कि स्मार्ट डिवाइसेस किस तरीके से हमारी बातें सुनते हैं और उनका किस तरह इस्तेमाल करते हैं।
एक मार्केटिंग कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यूजर्स के स्मार्टफोन और स्मार्ट स्पीकर की मदद से वो उनकी बातें सुन सकते हैं। जिसके वजह से ही किसी भी प्रोडक्ट के ऐड्स को आसानी से टार्गेट किया जा सकता है। मार्केटिंग टीम का ये भी कहना है कि उनके पास कंज्यूमर के आवाज सुनने की क्षमता होती है। वो ऐसा स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन और दूसरे डिवाइस में मौजूद माइक्रोफोन की मदद से कर सकते हैं।
बता दें कि इनका इस्तेमाल टार्गेट ऐड्स के लिए किया जाता है। ये जानकारी मीडिया ने एक रिपोर्ट में बताई है। जानकारी के मुताबिक ऐसा पहली बार नही हुआ है, पहले भी इस तरह के कई सवाल उठ चुके हैं कि क्या दूसरे स्मार्ट गैजेट्स और स्मार्टफोन्स हमारी बात सुन सकते हैं कि नही। अबतक तमाम कंपनिया उस तरह के दावे से इंकार भी करती नजर आई हैं।
Read more: