होम / Tatkal Tickets: तत्काल टिकट पलक झपकते ही हो जाएगी बुक, जानें पूरा प्रोसेस

Tatkal Tickets: तत्काल टिकट पलक झपकते ही हो जाएगी बुक, जानें पूरा प्रोसेस

• LAST UPDATED : November 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), How to Book tatkal tickets: तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC पर लोगों को कई बार काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, आज हम आपको एक खास टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके बाद आप फटाफट ट्रेन की तत्काल टिकट को हासिल कर सकते हैं, आइए इस टिप्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

भारत जैसे देश में करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, कुछ ही दिन बाकी हैं दिवाली और उसके बाद छठ आने में है, इस त्योहार पर बहुत से लोग अपने-अपने घर जाते हैं और इस दौरान ट्रेन के अंदर इतनी ज्यादा भीड़ होती की आप देखते ही रहे जाते हैं, आज हम इसलिए कुछ खास ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप लोग बड़े ही आराम से IRCTC पर कंफर्म तत्काल टिकट ले सकते हैं।

स्लो हो जाता है प्रोसेस

आमतौर पर देखा जाता है कि लोगों को शिकायत रहती है कि जब वे IRCTC पर Tatkal Ticket बुक करते हैं, तो उस समय वेबसाइट की स्पीड स्लो हो जाती है, या इस समय कई लोगों का इंटरनेट भी स्लो हो जाता है, ऐसे में यूजर्स जब तक पैसेंजर्स डिटेल्स भरते हैं, तब तक कई सीट्स फुल हो जाती हैं।

इस टूल्स से टिकट बुकिंग में होगी आसानी

Tatkal Ticket IRCTC से बुक करने के लिए ये जरूरी है कि आप IRCTC Tatkal Automation Tool का इस्तेमाल करें, ये आपको पैसेंजर डिटेल्स को भरने में मदद करेगा और आप जल्दी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

  • इस टूल से कैसे बुक करें ट्रेन टिकट
  • Chrome ब्राउजर में IRCTC Tatkal Automation Tool को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद IRCTC अकाउंट को लॉगइन करें।
  • Tatkal टिकट की बुकिंग से पहले ही ये टूल डेट, पैसेंजर डिटेल्स और डेट को सेव करने का मौका देता है।
  • बुकिंग प्रोसेस के समय सिर्फ Load Data पर क्लिक करना होगा, उसके बाद डिटेल्स सेव हो जाएगी।

इसके बाद तुरंत ही पेमेंट कर दें, बिना किसी परेशानी के आपकी तत्काल टिकट बुक हो जाएगी, ध्यान रखें कि इससे टिकट बुकिंग का चांस बढ़ जाएगा।

Read more: MP Election 2023: सिवनी में करेंगे पीएम मोदी रैली, कई दिग्गज…

MP Election 2023: लाडली बहनों के लिए शिवराज ने किए बड़े…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox