होम / नया घर खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातेँ Things To keep In mind while buying a new home

नया घर खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातेँ Things To keep In mind while buying a new home

• LAST UPDATED : April 18, 2022

Things to keep in mind while buying a new home: जब भी हम घर खरीदते या बनवाते हैं तो अक्सर छोटी छोटी बातों को ध्यान नहीं रखते जिससे हमे बाद में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमे आर्थिक संकट भी उठाना पड़ता है। और कभी सुखी नहीं रह पाते हैं। आइए जानते हैं क्या है वो गलती जिसे घर बनवाते या खरीदते वक्त ध्यान देना जरूरी होता है।

वास्तु का रखें ख्याल Things to keep in mind while buying a new home

हर किसी के जीवन में एक सपनों का घर जरूर होता है। जिसे पूरा करने के लिए व्यक्ति अपनी जीवन भर की पूंजी लगा देता है। ताकि वो अपने बनवाए घर में सुख शांति से रह सके। लेकिन अगर हम घर खरीददते या बनवाते वक्त वास्तु नियमों का ध्यान नहीं देते हैं, तो हमे सुख शांति के जगह परेशान होना पड़ सकता है। आइए जानते हैं क्या है वो नियम, जिसे हम घर खरीदते या बनवाते वक्त ध्यान नहीं देते हैं। तो हमे जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

इन बातों का रखें ख्याल Things to keep in mind while buying a new home

अगर आप कोई घर खरीद रहे हैं, या किसी प्लाट पर बनवाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको देख लेना चाहिए की वहां सूर्य की पर्याप्त रोशनी पुहंचती है कि नहीं, क्योंकि जिस घर में सूर्य की पर्याप्त रोशनी नहीं पहुंचती है, उस घर में नकारत्मक ऊर्ज का संचार होता है और उस घर में कभी शांति नहीं रहती है।

अगर आप घर खरीद या बनवा रहे हैं तो घर के मुख्य द्वार के सामने कोई ऊंचा पेड़ नहीं होना चाहिए, जिसकी छाया घर पर पड़े। क्योंकि अगर घर पर किसी पेड़ की छाया पड़ती है, तो उस घर की तरक्की में व्यवधान आते हैं।

अगर आप घर खरीद या बनवा रहे हैं तो इस चीज का ध्यान देना चाहिए कि घर के बीचों बीच में स्न्नानघर या शौचालय न हो, क्योंकि घर के बीचों बीच में स्नानघर या शौचालय होने से वास्तु दोष लगता है व परिवार के सदस्य हमेशा बिमार रहते हैं।

घर खरीदते या बनवाते समय इस चीज का विशेष ख्याल रखना चाहिए की घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए। साथ ही घर के अगल-बगल तालाब या खंडहर नहीं होना चाहिए।

अगर आप घर बनवाने के लिए भूमि की खुदाई करते हैं और उसमें से कंकाल या कोयला निकलता है तो ये शुभ नहीं होता है इसलिए उस जमीन को विशेषज्ञ से सलाह लेकर उचित वास्तु उपाय करवाकर ही घर बनवाना चाहिए।

Things to keep in mind while buying a new home

Read More :संकष्टी चतुर्थी पर भूल से भी न करें ये काम Sankashti Chaturthi 2022

Read More : Mesh Rashifal Today 18 April 2022 आज का मेष राशिफल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube