होम / Train Canceled List: रेल में सफर करने से पहले पढ़ें ये खबर, 12 ट्रेनें रहेंगी बंद, देखें लिस्ट

Train Canceled List: रेल में सफर करने से पहले पढ़ें ये खबर, 12 ट्रेनें रहेंगी बंद, देखें लिस्ट

• LAST UPDATED : November 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Train Canceled List: भोपाल व रानी कमलापति से चलने और गुजरने वीली 12 ट्रेनों को रेलवे ने बंद कर दिया है। भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जिले के के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन में तीसरी लाइन जोड़ने के लिए मेंटेनेंस कार्य के वजह से रेलवे ने यह फैसला लिया है। 23 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच संतरागाछी, बिलासपुर, उदयपुर, दुर्ग और अजमेर जाने वाली ट्रेन बंद होगी।

इन ट्रेनें को किया रद 

23 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस को रद कर दिया है। 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक इंदौर से रवाना होने वाली 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को रद कर दिया है। बता दें कि 9 तारीख को रानी कमलापति से रवाना होने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस को रद किया गया। 30 तारीख को संतरागाछी से रवाना होने वाली 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस को रद किया है।

22 नवंबर से 4 दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को रद किया। वहीं, 24 नवंबर से 6 दिसम्बर तक भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद। 25 नवंबर व 2 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद कर दिया। 26 नवंबर व 3 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद कर दिया।

25 नवंबर व 2 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद किया। 28 नवंबर व 5 दिसंबर को भुज से रवाना होने वाली 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद कर दिया। 26 नवंबर व 3 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद कर दिया। 27 नवंबर व 4 दिसंबर को अजमेर से रवाना होने वाली 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस को रद कर दिया।

 

Also Read: Car Fire: कार चलाने वाले ध्यान दें! आपके साथ भी हो सकता है ये हादसा, पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT