India News (इंडिया न्यूज़), Whatsapp,: वॉट्सऐप अब एक नया मल्टी अकाउंट फीचर लाने जा रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स एक ही समय पर एक डिवाइस में कई अकाउंट्स को लॉगिन कर पाएंगे। इंस्टाग्राम की तरह अब वॉट्सऐप में भी Add account का ऑप्शन आएगा। इससे यूजर्स को अलग-अलग डिवाइस पर अपना दूसरा अकाउंट खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Wabetainfo के अनुसार वॉट्सऐप फिलहाल मल्टी अकाउंट फीचर पर काम कर रही है। जिसके चलते यह यूजर्स को ऐप पर अपने दूसरे अकाउंट को लॉगिन करने का ऑप्शन देगा। दूसरे अकाउंट को पहली बार लॉगिन करते समय सभी डिटेल्स डालनी होंगी। वहीं एक बार लॉगिन होने के बाद आसानी से दो अकाउंट के बीच एक टैप में स्विच किया जा सकेगा। Wabetainfo ने बताया कि उन्होंने वॉट्सऐप बिजनेस ऐप पर ये डेवलपमेंट देखी है। हालांकि कहा जा रहा है कि कंपनी इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट करेगी।
वॉट्सऐप मल्टी अकाउंट के साथ ही यूजरनेम फीचर पर भी काम कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम की तरह वॉट्सऐप पर भी हर व्यक्ति का एक यूनिक यूजरनेम होगा।
विंडोज यूजर्स को जल्द ही एप पर मिस्ड कॉल के लिए ‘कॉल बैक’ का विकल्प मिलेगा। यानी अगर यूजर कॉल नहीं उठा पाता है तो चैट विंडो में मिस्ड कॉल ऑप्शन के बगल में कॉल बैक का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने पर दोबारा कॉल आएगी। फिलहाल व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…