India News (इंडिया न्यूज़), Winter’s: ठंड ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है, साथ ही बढ़ती सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़ों का बाजार भी सज गया है, गर्म कपड़ों का बाजार मध्य प्रदेश के रीवा में नगर निगम कार्यालय से लेकर जयस्तंभ चौक तक सज गया है, एक से बढ़ कर एक और अच्छे से अच्छे स्वेटर, टोपा, जैकेट, मफलर, शॉल की दुकानें भी सज गई हैं, वहीं व्यापारियों का कहना है की गर्म कपड़ों की सेल में बाजार से कम दाम में स्वेटर यहां मिल रहे है।
शिमला तिब्बत और कश्मीर से आए व्यापारी रीवा नगर निगम के पास सेल लगाए हुए हैॉ, इसके साथ ही फुटपाथ पर भी गर्म कपड़ों की सेल लगाकर बिक्री की जा रही है, व्यापारी ने बताया की यहां मात्र 200 रुपए से अच्छे स्वेटर मिलने शुरू हो जाते है, इन स्वेटर का ज्यादा से ज्यादा प्राइस 2000 रुपए तक है, आपको बता दें कि स्वेटर के अलावा जैकेट, रजाई, कंबल का बाजार भी सज चुका है, इस बाजार में युवाओं के लिए भी युवा लेदर लुक जैकेट उपलब्ध है जिसे युवाओं के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं, वहीं शॉल, जैकेट, कुर्ती और ऊनी लैगी महिलाओं के लिए कई कपड़े इन सेल में मिल रहे है।
सबसे ज्यादा गर्म कपड़ों के इन सेल में स्वेटर की खरीदारी यंगस्टर कर रहे है, यही वजह है की स्वेटर की कई वैरायटी इस बाजार में उपलब्ध है, जिसमें शिमला वूलन के स्वेटर, अर्गिल बुनगा स्वेटर, कश्मीरी वूलन के स्वेटर, कबल बुनगा स्वेटर, काऊल गर्दन स्वेटर, हुडी स्वेटर, एथलेटिक स्वेटर, बेल आस्तीन स्वेटर, फनल केक स्वेटर, फुल ज़िप स्वेटर शामिल है, इन स्वेटरों को काफी पसंद किया जा रहा है, 1 नवंबर से यहां कश्मीरी शिमला और तिब्बती गरम कपड़ो का सेल लगा हुआ है, 30 जनवरी तक ये सेल लगा रहेगा।
Read more:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…