India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जूटे हुए है। इसी कड़ी में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को आज एमपी के रीवा जिले में चुनावी प्रचार करेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में 4 जनसभाओं एवं 3 रोड शो के साथ संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे।
बता दें कि जेपी नड्डा सुबह रीवा पहुंचेंगे। सुबह 11.25 बजे रीवा जिले की त्यौंथर के ग्राम चुनरी में पार्टी प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा दोपहर 12.25 बजे चुनरी गांव में सिरमौर के जावा और सिरमौर में रोड शो भी करेंगे। 1 बजे जावा में रथ सभा को संबोधित करेंगे।
साथ ही बता दें कि जेपी नड्डा अपने रोड शो का समापन के बाद दोपहर 1ः40 बजे सिरमौर में डेजी पब्लिक स्कूल के समीप सिरमौर में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करेंगे। जिसके बाद 3 बजे सिरमौर, दोपहर 3:20 बजे गोंध मोड और सेमरिया में रोड शो भी करेंगे।
जेपी नड्डा दोपहर 3.20 बजे गोंध मोड में रथसभा को संबोधित करेंगे। शाम को 4:15 बजे सेमरिया के बकिया तिराहा में जनसभा करेंगे। जनसभा के बाद शाम 5.20 बजे सेमरिया और 5.50 बजे बनकुंईया और शाम 6.45 बजे देखहा तिराहा पर रोड शो करेंगे। इसके अतिरिक्त शाम 5.50 बजे बनकुंईया में सभा को संबोधित करेंगे। प्रचार के बाद जेपी नड्डा रीवा में संगठनात्मक बैठक भी करेंगे।
Also Read: MP Election 2023: ग्वालियर में हुंकार भरेंगे शाह और राजनाथ, कई जिलों…