होम / MP Election 2023: इस सीट से आज तक चुनाव नहीं हारी कांग्रेस, BJP का दावा इस बार जीत पक्की

MP Election 2023: इस सीट से आज तक चुनाव नहीं हारी कांग्रेस, BJP का दावा इस बार जीत पक्की

• LAST UPDATED : October 16, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: कांग्रेस पार्टी ने रायगढ़ जिले के केवल एक ही विधानसभा खरसिया के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है, एक बार फिर से उमेश नंदकुमार पटेल को मैदान में उतारा गया है, पिछले चुनाव में भी उमेश पटेल को ही उम्मीदवार बनाया गया था साथ ही उन्होंने जीत भी दर्ज की थी, दूसरी ओर भाजपा ने एक महीने पहले ही खरसिया विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है, इस विधानसभा सीट की खासियत यह है कि 1977 यानी जब से खरसिया विधानसभा का आविर्भाव हुआ, तब से अब तक यहां कोई रिकॉर्ड नहीं टूटा है, यहां केवल और केवल कांग्रेस का ही कब्जा रहा है, अब तीसरी बार भी उमेश पटेल को ही कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार घोषित किया गया है, भाजपा की ओर से महेश साहू को उम्मीदवार बनाया गया है।

1977 में इस सीट पर पहला चुनाव हुुआ

खरसिया विधानसभा का 1977 में आविर्भाव हुआ था, तब से अभी तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है, उस समय में 1977 से 1985 तक यहां लक्ष्मी प्रसाद पटेल कांग्रेस के विधायक रहे, इस दौरान 1988 में अविभाजित मध्यप्रदेश के CM बनाए गए, लक्ष्मी प्रसाद पटेल ने अर्जुन सिंह के लिए सीट छोड़ दी थी और यहां हुए उप चुनाव में अर्जुन सिंह चुनाव जीते थे, इसके बाद 1990 से 2013 तक लगातार नंदकुमार पटेल ही विधायक रहे, वे अविभाजित मध्यप्रदेश में गृह मंत्री भी रहे, पीसीसी अध्यक्ष 2008 के बाद उनको बनाया गया था।

यहां कब कौन रहे विधायक

खरसिया विधानसभा 1977 में बना था, यहां 1977 में पहला चुनाव हुआ, तो लक्ष्मी प्रसाद पटेल ने कांग्रेस की ओर से  जीत दर्ज की थी, इस दौर में जनता पार्टी की ओर से डॉ शत्रुहन लाल पटेल को उम्मीदवार बनाया गया था, इसके बाद 1980, 1985 में खरसिया विधानसभा से लक्ष्मी प्रसाद पटेल ही कांग्रेस के विधायक रहे, 1988 में लक्ष्मी प्रसाद पटेल ने अर्जुन सिंह के लिए सीट छोड़ दी थी साथ ही अर्जुन सिंह ये चुनाव भी जीते थे, इसके बाद 1990 से 2008 तक लगातार नंदकुमार पटेल विधायक रहे, परिवर्तन यात्रा के दौरान मई 2013 में नक्सली हमले में वे शहीद हो गए थे, इसके बाद 2013 विधानसभा चुनाव में उनके छोटे पुत्र उमेश पटेल को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था, 2018 में भी उमेश पटेल प्रत्याशी रहे और उन्होंने जीत हासिल किया था। अब फिर से कांग्रेस ने उमेश पटेल को यहां से प्रत्याशी घोषित किया है।

Read more: ‘Tiger 3’ Trailer Out: Tiger 3 का दमदार trailer रिलीज, इस…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox