India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों का मुकाबला काफी दिलचस्प होता जा रहा है, उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के बाद BJP और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में विरोध और प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं, भोपाल में अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, भोपाल के हुजूर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर कई कार्यकर्ताओं ने PCC चीफ कमलनाथ के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
बता दें कि कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद स्थितियां तेजी से बदली है, एक समय पहले PCC चीफ कमलनाथ की जीत के लिए जिन कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था, अब वही कार्यकर्ता कांग्रेस को सद्बुद्धि देने के हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं, हुज़ूर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी कर रहे विष्णु विश्वकर्मा और उनके समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी को बदलने की मांग को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट अक्सर चर्चाओं में रहती है, वर्तमान में BJP के रामेश्वर शर्मा विधायक हैं, 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी, BJP ने एक बार फिर उन्हें मैदान में उतारा है, वहीं नरेश ज्ञानचंदानी पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है, बता दें कि भोपाल की सभी 7 विधानसभा सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है, BJP और कांग्रेस ने इन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
Read more:MP Election 2023: कमलनाथ के गढ़ में बगावत, कांग्रेस युवा नेता निर्दलीय के रूप…