India News(इंडिया न्यूज़), MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश में 16 साल तक मुख्यमंत्री रहने वाले शिवराज सिंह चौहान वोटर्स के सामने खुद भी ब्रांड बने। शिवराज हिंदुत्व की रथ पर सवार हैं।
मध्य प्रदेश के जनादेश की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। आज एमपी में शिव के नाम का जयकारा लग रहा है। मामा शिवराज सिंह चौहान भारी बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में वापसी करते दिख रहे हैं। ताजा रुझानों के अनुसार सीएम शिवराज धुआंधार वापसी करते नजर आ रहे हैं।
शिवराज की वापसी में उनकी बहुप्रचारित और घर घर पहुंच चुकी स्कीम लाडली बहना योजना को बड़ा फैक्टर मान रहे हैं। इस योजना ने शिवराज की राजनीतिक किस्मत बदल दी है। बता दें कि राज्य की बेटियों को अपनी लाडली बहने कहने वाले शिवराज काफी समय से मध्य प्रदेश में महिलाओं के बीच लोकप्रिय रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत एमपी की 1.31 करोड़ महिलाओं को 1250 रुपये हर महीने दिये जा रहे हैं। इन योजनाओं ने शिवराज के लिए एक लाभार्यी वर्ग बना दिया। एमपी की 7 करोड़ आबादी में लाडली बहना योजना की लाभार्थियों ने शिवराज को खूब वोट दिया है।
ये भी पढ़ें: MP Election Results 2023: नतीजे आने से पहले MP मेें लगे…