India News(इंडिया न्यूज़), MP CM: मध्य प्रदेश का सीएम नहीं बनाए जाने के बाद आज पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस की, शिवराज की ज्यादा बातें तो इस दौरान विदाई भाषण की तरह रही लेकिन उनके 2 बयान राजनीति जानने-समझने वालों के लिए बेहद अहम है, शिवराज ने कहा कि मैं अपने लिए मांगने से बेहतर है, मरना पसंद करुंगा, ये पूछे जाने पर कि क्या वह छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे बारे में कोई फैसला नहीं करता।
शिवराज सिंह चौहान ने उस दिन को याद किया जब वह पहली बार मुख्य़मंत्री बने थे, शिवराज ने बाबू लाल गौर के बाद मध्य प्रदेश की कमान संभाली थी, अपने समर्थकों के बीच मामा कहे जाने वाले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता ने जिस प्रेम से मामा कहा है, वह मैं भूल नहीं पाउंगा, पहले कार्यकाल के बाद 2008 और 2013 में फिर से भाजपा की जब सरकार बनी तो भी शिवराज मुख्यमंत्री बने.
पूर्व सीएम ने कहा कि 2018 में भले बीजेपी को सीटें कम मिली मगर वोट ज़्यादा मिले थे, अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की वजहें गिनवाते हुए शिवराज ने कहा कि PM मोदी के कारण, केंद्र सरकार की योजनाओं के कारण और लाडली बहना योजना के कारण सूबे में फिर एक बार सरकार बन रही है, शिवराज ने MP को बीमारू राज्य से बाहर निकालने की भी बात की।
#WATCH …एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा। इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा…: मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/S7NAOoigMA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2023
शिवराज सिंह चौहान ने जनता के साथ अपने संबंधों को याद किया, कहा कि सीएम रहते हुए मेरे रिश्ते जनता से प्यार के रिश्ते रहे हैं और जब तक मेरी सांस चलेगी तब तक ये रिश्ता टूटने नहीं दूंगा, शिवराज ने केंद्रीय नेतृत्व, PM मोदी का आभार भी प्रकट किया, कहा उन्होंने मुझे काम और जनता की सेवा करने का मौका दिया, शिवराज ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों का भी धन्यवाद दिया।
Read More: