होम / MP CM: 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे मोहन यादव!

MP CM: 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे मोहन यादव!

• LAST UPDATED : December 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज), MP CM: बुधवार 13 दिसंबर 2023 को मोहन यादव मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। प्रदेश में सीएम की कुर्सी कौन संभालेगा, इसे लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस कल 12 दिसंबर को खत्म हो गया। विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई। मोहन यादव को एमपी के नए सीएम के लिए चुना गया है।

13 दिसंबर को शपथ लेंगे मोहन यादव

अब 13 दिसंबर, बुधवार के दिन मोहन यादव सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। सोमवार को भोपाल में मीडिया रिपोर्टर से बात करने के दौरान मोहन यादव ने बताया, शपथ समारोह कल यानी दिसंबर 13 को होगा। मोहन यादव की साथी डिप्टी सीएम के लिए चुने गए राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी बुधवार 13 दिसंबर को ही शपथ ग्रहण करेंगे।

एएनआई से बात करते वक्त मोहन यादव ने बताया, ‘पार्टी ने 8.5 करोड़ लोगों का प्यार और विश्वास जीता है। हम सब उनके शुक्रगुजार हैं जो उन्होंने हमें नेता के रूप में चुना। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मैं आगे बढ़ रही है और यह कारवां उनके नेतृत्व में आगे बढ़ता रहेगा।’

मोहन यादव ने बताया कि वह मुख्य पूर्व मुख्यमंत्री से राज सिंह चौहान द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

मोहन यादव ने कहा ‘मैं बीजेपी का सिपाही हूं। बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है क्योंकि यह अपने सभी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चलती है। मैं खुश हूं कि पार्टी ने मुझ जैसे आम कार्य करता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है।’

 

एमपी की फेस मोहन यादव

मोहन यादव को एमपी के नए सीएम के लिए चुना गया है। इस अहम फैसले से पहले BJP आलाकमान ने भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी, इसमें हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं।

भारी बहुमत से जीती बीजेपी

बता दे की 3 दिसंबर को ऐलान किए गए रिजल्ट में मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से भाजपा ने 163 सीटों पर कब्जा किया था। जहां कांग्रेस केवल 66 सीटों में ही निपट गई थी।

ये भी पढ़ें- MP CM: पूर्व सीएम शिवराज से उनके घर मिलने पहुंचे मोहन यादव..लिया आशीर्वाद!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox