होम / MP Election 2023: MP में 81 फीसदी विधायक करोड़पति, जानें अपने विधायक का हाल

MP Election 2023: MP में 81 फीसदी विधायक करोड़पति, जानें अपने विधायक का हाल

• LAST UPDATED : October 20, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश इलेक्शन वॉच (ADR) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स की रिपोर्ट ने चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के 230 विधायकों में 81 फीसदी 183 विधायक करोड़पति हैं, इनमें से भाजपा के 107 विधायकों का नाम शामिल हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस 76 विधायक करोड़पति हैं, जबकि आपराधिक प्रकरण 40 फीसदी विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं, ये आंकड़े विधायकों के शपथ के अनुसार जारी किये गए हैं।

ADR की रिपोर्ट के अनुसार

मध्यप्रदेश इलेक्शन वॉच (ADR) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स ने 2018 का चुनाव व उपचुनाव जीतकर आए मध्यप्रदेश के 230 विधायकों का प्रस्तुत शपथ पत्र के आधार पर घोषित वित्तीय, आपराधिक, शिक्षक, लिंग एवं अन्य विवरण के आधार पर विश्लेषण किया है, ADR की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के 40 फीसदी विधायकों पर अपराध दर्ज हैं, इनमें 39 विधायक भाजपा के, कांग्रेस के जबकि 52 विधायक शामिल हैं, इधर अमीर विधायकों की बात करें तो मध्यप्रदेश के 230 विधायकों में से 81 फीसदी विधायक करोड़पति हैं, इनमें 107 विधायक भाजपा के जबकि 76 विधायक कांग्रेस के शामिल हैं, इन विधायकों द्वारा प्रस्तुत किए गए शपथ पत्र के अनुसार 33 फीसदी विधायकों ने स्कूली पढ़ाई की है।

10 करोड़पति विधायक

करोड़पति टॉप-10 मध्यप्रदेश में विधायकों में पहला नाम कटनी जिले की विजय राघवगढ़ सीट से विधायक संजय सतेन्द्र पाठक, रतलाम सिटी से विधायक चेतन्य कश्यप, इंदौर-1 से विधायक संजय शुक्ला, तेंदुखेड़ा से विधायक संजय शर्मा, बैतूल से निलय विनोद डागा, शिवपुरी विधायक केपी सिंह, देपालपुर से विधायक विशाल जगदीश पटेल, सीहोर विधायक सुदेश राय और रीवा की सिरमोर सीट से विधायक दिव्यराज सिंह शामिल हैं।

10 विधायक कम संपत्ति वाले

खंडवा जिले की पंधाना सीट से विधायक राम डंगोरे, महू से विधायक उषा ठाकुर, शहडोल से विधायक शरद, रतलाम की आलोट सीट से विधायक मनोज चावला, मनावर से डॉ. हीरालाल अलावा, श्योपुर की विजयपुर सीट से सीताराम, सतना की रेगांव सीट से विधायक कलपना वर्मा, सिरोंज से उमाकांत शर्मा, आगर मालवा से विधायक विपिन वानखेड़े और पन्ना की पवई सीट से विधायक प्रहलाद लोधी शामिल हैं, ADR की रिपोर्ट कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक से जब मीडिया ने इस संबंध में सवाल जवाब किया तो उन्होंने बताया कि अपराधिक रिकार्ड में ये देखना चाहिए की किसकी अपराधिक पृष्ठभूमि है, पृष्ठभूमि और अपराधिक मामलों में अंतर करना जरुरी है, कांग्रेस राजनीति में अपराधियों की एंट्री नहीं होना चाहिए।

Read more: Petha: नवरात्र में खा रहे हैं पेठा तो रुको, ये वीडियो…

 MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट…