India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के चुनावी क्षेत्र छिंदवाड़ा के एक गांव के मतदाताओं ने तमाम मान-मनौव्वल के बावजूद वोट नहीं दिया, 1 हजार से अधिक वोटों वाले इस गांव में पोलिंग टीम शाम 6 बजे निराश होकर जिला मुख्यालय लौट गई, आपको बता दें की इस गांव के एक बेटे को कांग्रेस का टिकट न मिलने से वोटिंग बहिष्कार कर दिया गया था, वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस गांव की बगावत कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की विदाई के संकेत हैं, वैसे, छिंदवाड़ा जिले में कुल 85.5% पोलिंग हुई है।
इस बात से है नाराज
छिंदवाड़ा जिले के शहपुरा गांव के ग्रामीणों ने गांव के बेटे नीरज ठाकुर को कांग्रेस से टिकट नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ मतदान का बहिष्कार कर दिया, इस गांव में कुल 1064 मतदाता हैं, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पोलिंग टीम मतदाताओं का इंतजार करती रहीं, लेकिन एक भी व्यक्ति ने वोट नहीं डाला, उन्हें मनाने प्रशासनिक अधिकारी भी शहपुरा पहुंचे किंतु ग्रामीण नहीं माने, इस गांव के निवासी बलदेव वर्मा और कुबेर सिंह चौधरी ने मीडिया से कहा कि गांव के बेटे को टिकट नहीं दिया, इसलिए वे मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे।
शहपुरा गांव वालों ने किया वोटिंग का बहिष्कार
इसी बात को लेकर गांव के लोगों ने मतदान नहीं करने का निर्णय लिया, वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटैल ने शहपुरा गांव वालों द्वारा मतदान नहीं करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा “ये संकेत है, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ की मध्य प्रदेश से उल्टी गिनती शुरू हो गई है, शहपुरा गांव के लोगों ने बगावत का आगाज कर दिया है, इस बूथ से भाजपा को कभी वोट नहीं मिले, इसका अर्थ है कि कांग्रेस को जनता ने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा मैंने पूरे चुनाव में यही कहा है कि छिंदवाड़ा जिले की सभी सातों सीटें कांग्रेस बुरी तरह से हार रही है और जनता ने बीजेपी को चुनने का मन बना लिया है।”
Read More;
- ChatGPT: मीरा मूर्ति बनीं Open AI की CEO, जानें इनके बारे…
- MP Election 2023: आदर्श आचार संहिता के दौरान 340 करोड़ रुपये…