होम / MP Election 2023: भाजपा प्रत्याशी का ऐलान, जीत के लिए चुनाव में शराब नहीं बाटूंगा

MP Election 2023: भाजपा प्रत्याशी का ऐलान, जीत के लिए चुनाव में शराब नहीं बाटूंगा

• LAST UPDATED : October 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सांसद राकेश सिंह को भाजपा ने जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, प्रचार-प्रसार को लेकर अपने चुनावी क्षेत्र में वह पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं। राकेश सिंह ने ऐलान किया है वे शराब नहीं बांटेंगे चुनाव जीतने के लिए, राकेश सिंह ने कहा कि जब मेंने लोकसभा का अपना पहला चुनाव लड़ा था तो अखबार में विज्ञापन देकर चुनाव में शराब न बांटने का संकल्प लिया था, जिसपर में आज भी कायम हुं।

शराब ना बांटने का दिया थी अखबार में विज्ञापन

सांसद ने यह भी कहा कि जब उन्होंने अपने जीवन का पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था तब भी अखबारों में इसको लेकर विज्ञापन दिया था कि वह चुनाव जीतने के लिए शराब नहीं बाटेंगे। इस संकल्प पर सांसद आज भी कायम हैं, राकेश सिंह ने बताया कि यह बात जब वह जनता के बीच में जाकर कहते हैं कि वह नोट के लिए शराब नहीं बांटेंगे, तो वह इसकी बहुत सराहना करती हैं। सासंद ने कहा कि मोदी जी और सीएम शिवराज सिंह की इतनी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं कि उन्हें आवश्यकता ही नहीं है मुफ्त में कुछ भी बांटने की।

कांग्रेस ने किया पलटवार

मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर कौन बनेगा साएम? इस सवाल को टालते हुए सासंद राकेश सिंह ने कहा कि यह पार्टी का निर्णय होगा, हम साब लोग तो एक कार्यकर्ता के नाते ही उसके आदेश का पालन कर रहे हैं और चुनाव के लिए मैदान में हैं, साथ ही सांसद के आरोपों पर तरुण भनोट स्थानीय कांग्रेस विधायक ने कहा कि वे चुनाव के समय नहीं बल्कि पूरे 5 साल जनता की मदद करते हैं।

Read more: MP Election 2023: MP में चुनाव के समय किन जिलों में…