होम / MP Election 2023: उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद अपने ही घर में घिरी BJP, जानिए क्यों

MP Election 2023: उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद अपने ही घर में घिरी BJP, जानिए क्यों

• LAST UPDATED : October 11, 2023

India News ( इंडिया न्यूज़ ), MP Election 2023: एमपी में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज है, बस यही कारण है कि अब एमपी में दिग्गजों की रैलियां और जनसभा होने लगी हैं। भाजपा पार्टी ने अब तक 136 उम्मीदवारों के नामों की घोषण कर दी है, तो वहीं कांग्रेस की लिस्ट का सबको इंतजार है। भाजपा पार्टी में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से ही बगावत देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा बगावत बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में देखने को मिल रही है।

अर्चना सिंह के समर्थक प्रत्याशी बदलने की कर रहे मांग

बता दें कि जिला छतरपुर से बीजेपी ने ललिता यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान ललिता यादव को बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया था, लेकिन उस सीट से उनकी हार हुई थी, तभी से ललिता यादव एक बार फिर अपनी पुरानी सीट पर सक्रिय हो गई हैं। इसी कारण पार्टी ने ललिता यादव को एक और मौका दिया है। जबकि पिछले चुनाव में BJP प्रत्याशी अर्चना गुड्डू सिंह बहुत कम वोटों से हार गई थी, लेकिन अर्चना गुड्डू सिंह ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता नहीं छोड़ी थी। इसी कारण अर्चना सिंह के समर्थक लगातार प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे है। 

राजनीतिक विशेषज्ञों की बात करें…

राजनगर विधानसभा से BJP ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के करीबी माने जाने वाले अरविंद्र पटेरिया को प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह ने अरविंद्र पटेरिया को 700 वोटों से हरा दिया था। बता दें कि अरविंद्र को पार्टी ने एक बार दोबारा मौका दिया है। ये मौका BJP के ही पूर्व जिला अध्यक्ष घासीराम पटेल को नागवार गुजरा है, जिसके बाद से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी का हाथ थामा है। बीएसपी ने पटेल को अपना प्रत्याशी भी घोषित किया है। राजनीतिक विशेषज्ञों की बात करें तो उनका माना है कि घासीराम पटेल के मैदान में होने से बीजेपी के वोटों में विखराव होगा। 

Also Read: MP Election: जानिए कब आ सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली…

MP Election 2023: भाजपा प्रत्याशी ने किया एलान जीत के लिए…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT