India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चलते BJP और कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे हैं, शनिवार को एक ही दिन में दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता मध्य प्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं, PM मोदी मालवा-निमाड़ को साधने के लिए रतलाम के दौरे पर हैं, तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे बालाघाट में सभा करेंगे।
PM नरेंद्र मोदी शनिवार को रतलाम आ रहे हैं, वे यहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, MP में प्रचार-प्रसार की कमान PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सीधे अपने हाथों में ले रखी है, यही वजह है कि PM मोदी 1 महीने में चौथी बार MP के दौरे पर आ रहे हैं, वे बंजली ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही बता दें पहले PM उज्जैन आने वाले थे, लेकिन अचानक इसमें परिवर्तन किया गया है।
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शनिवार को MP के दौरे पर हैं, खड़गे बालाघाट के कटंगी में सभा करेंगे, इस दौरान PCC चीफ कमलनाथ भी खड़गे के साथ मौजूद रहेंगे, बता दें कि मल्लिका अर्जुन खड़गे का नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है, इसके अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 40 दिग्गजों को कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है, जो की मध्य प्रदेश में चुनावी सभाएं करेंगे।
Read more: MP Election 2023: उज्जैन की जगह रतलाम में शिफ्ट PM मोदी…
MP Election 2023: कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, बागी नेता के पैर छूने…