होम / MP Election 2023: भोपाल में कांग्रेस ने खेला दांव, BJP से होगी कांटे की टक्कर

MP Election 2023: भोपाल में कांग्रेस ने खेला दांव, BJP से होगी कांटे की टक्कर

• LAST UPDATED : October 16, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: नवरात्रि के पहले दिन रविवार को कांग्रेस पार्टी ने 230 विधानसभा सीटों में से 144 उम्मीदवारों का नाम ऐलान किया। इनमें भोपाल की नरेला, मध्य और बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा-कांग्रेस का चेहरा साफ हो गया है। नरेला से कांग्रेस का नया चेहरा मनोज शुक्ला तो मध्य से एक बार फिर आरिफ मसूद पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है।

बता दें कि बैरसिया सीट से जयश्री हरिकरण को टिकट मिला है। नरेला में 2018 में महेंद्र सिंह चौहान चुनाव लड़े थे। इस बार चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के सामने कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को मैदान में उतारा गया है। इस बार कांग्रेस ने तीनों टिकट सर्वे के आधार पर दिए हैं। जो जनता से जुड़ा रहा और धरना-प्रदर्शन कर उनकी समस्याओं व मांगों को उठाता रहा, उन्हें प्राथमिकता दी गई है।

पार्टी ने इन सीटों पर खेला दांव

भारतीय जनता पार्टी पहले से ही मध्य विधानसभा क्षेत्र से ध्रुव नारायण सिंह, नरेला से विश्वास कैलाश सारंग और बैरसिया से विष्णु खत्री को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने दक्षिण-पश्चिम से अभी कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। इधर कांग्रेस ने भी गोविंदपुरा, हुजूर, उत्तर और दक्षिण-पश्चिम से उम्मीदवार का ऐलान नही किया है। ऐसे में अभी तक बीजेपी व कांग्रेस की तीन विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर दिखने लगी है।

Also Read:MP Election 2023: MP में कांग्रेस-सपा की नहीं बनी बात!, इन…