India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में जलद ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में मुकाबला काफी दिलचस्प है। चुनावों के बीच अजीबो गरीब कई मामले सामने आ रहे हैं। अब रीवा जिले के कांग्रेस प्रत्याशी को ED का डर सता रहा है। सेमरिया विधानसभा के प्रत्याशी अभय मिश्रा ये आशंका ज़ाहिर की है कि 48 घंटे के अंदर ED आ सकती है और उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। जिसके विरोध में अभय मिश्रा सर पर कफ़न बांध कर मैदान में उतर पड़े हैं।
बता दें कि 2 दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ सिंह और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दतिया में बीजेपी पर ऐसे ही आरोप लगाए थे। दिग्विजय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि अब कांग्रेस नेताओं पर ईडी के छापे पड़ना शुरू हो जाएंगे। राजस्थान में पिछले दिनों ईडी और इनकम टैक्स की कई जगह छापेमारी के बाद दिग्विजय सिंह ने ये बयान दिया था। जिसेक बाद कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने भी ईडी के छापेमारी की आशंका जाहिर की है।
वैसे, अभय मिश्रा कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे। वे भाजपा से विधायक भी रहे चुके है। अभय मिश्रा को राजनीति का मंझा हुआ खिलाड़ी माना गया है। दो महीने पहले भाजपा में शामिल हुए और टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस में आ गए और उन्हें टिकट मिल गया। कांग्रेस ने रीवा की सेमरिया विधानसभा सीट से अभय मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है।
Also Read: MP Election 2023: अमित शाह ने ग्वालियर में दिया जीत का…