होम / MP Election 2023: बालाघाट में EVM से छेड़छाड़! DM पर लगा आरोप, वीडियो वायरल

MP Election 2023: बालाघाट में EVM से छेड़छाड़! DM पर लगा आरोप, वीडियो वायरल

• LAST UPDATED : November 28, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएंगे। इस दिन प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस कि किस्मत का फैसला होगा। उससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स (ट्वीटर) हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा गया है कि कुछ लोग स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर उसे गिनते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो बालाघाट का बताया जा रहा है।

कांग्रेस ने आरोप लगया है कि बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर उनमें हेराफेरी की है। कांग्रेस ने आयोग से मांग की है कि बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा समेत इस मामले में शामिल कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।

पोस्टल बैलेट से हुई छेड़छाड़ 

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस को बालाघाट से मिली शिकायत के अनुसार बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलेट निकालकर उनमें हेराफेरी करने का काम किया है। बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी ने एक वीडियो भेजकर शिकायत की है। जिसमें बताया गया है कि कलेक्टर बालाघाट जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के कर्मचारियों द्वारा डाले गये पोस्टल वोट ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में रखे हुए थे। पुलिस सुरक्षा में रखे पोस्टल वोट 3 दिसम्बर से पहले अनाधिकृत रूप से ट्रेजरी रूम खुलवाकर पोस्टल वोट निकलवाकर कर्मचारियों को सौंपें है। इस घटना का वीडियो आयोग को सौंप दिया गया है।

कमलनाथ ने आयोग से की शिकायत

पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि प्रदेश के बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है। जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाह्न करता हूं कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें।

Also Read: MP Election 2023: दिग्विजय सिंह का BJP पर तंज, बोले- PM…

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox