होम / MP Election 2023: वोट देते समय इन बातों का रखें ध्यान, जानें शूरु से लास्ट तक का प्रोसेस

MP Election 2023: वोट देते समय इन बातों का रखें ध्यान, जानें शूरु से लास्ट तक का प्रोसेस

• LAST UPDATED : November 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: आप जब मतदान के लिए जाएंगे, तो उस समय निर्वाचन अधिकारियों द्वारा आपके नाम और ID की जाँच की जाएगी, जाँच करने के उपरांत आपकी अंगुली में स्याही लगा दी जाएगी और वोट डालने के लिए EVM मशीन के पास भेज दिया जायेगा।

ये बात रखनी है ध्यान

यह एक गुप्त स्थान होगा जहां आपको मतदान करते हुए आपको कोई नहीं देख सकता है, यही पर EVM मशीन के पास में ही एक एक VVPAT रखी रहेगी, यह मशीन EVM से जुडी रहती है, अब आपको EVM में अपनी इच्छा के अनुसार प्रत्याशी के नाम के आगे का बटन दबाना है, बटन दबाते ही एक पीईईईई की आवाज आएगी, यह आवाज जैसे ही आएगी इसका मतलब आपका वोट पड़ चुका है।

वोट देने के बाद

इसी समय आपको VVPAT की स्क्रीन पर देखना है, यहाँ पर आपको एक पर्ची दिखाई देगी, इस पर्ची में आपने जिसको वोट किया होगा वह दिखाई देगा। सात सेकेण्ड के बाद यह पर्ची सील बंद बॉक्स में चली जाती है, जिससे मतदान की गोपनीयता बनी रहे, इस प्रकार से मतदाता भी संतुष्ट हो जाता है, कि मेरा वोट सही उम्मीदवार को गया हुआ है।

Read more: MP Election 2023: सिंधिया ने खुद को बताया कांग्रेस का ‘काला…

MP Election 2023: MP में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गजों ने डाला डेरा,…