होम / MP Election 2023: कलेक्टर से बोला टीचर पहले मेरी शादी कराओ फिर करुंगा चुनाव में काम

MP Election 2023: कलेक्टर से बोला टीचर पहले मेरी शादी कराओ फिर करुंगा चुनाव में काम

• LAST UPDATED : November 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: MP अजब है! और अजब MP में एक गजब मामला सामने आया है, चुनाव प्रशिक्षण से गायब रहने वाले एक शिक्षक को जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था, शिक्षक ने इस नोटिस का जवाब जिस अंदाज में दिया उसे पढ़कर अधिकारियों का सिर चकरा गया, दरअसल, सरकारी शिक्षक ने चुनाव में ड्यूटी करने के एवज में शादी और 35 लाख के दहेज की मांग कर डाली।

दहेज में चाहिए 35 लाख कैश

माध्यमिक शिक्षक अखिलेश कुमार तिवारी ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए लिखा, कि बीवी के बिना मेरा जीवन बीत रहा है, पहले उनकी शादी करवाई जाए और दहेज में 35 लख रुपये लेंगे, इसके अलावा उन्हें MP के रीवा जिले के समदरिया अथवा सिंगरौली परिसर में एक फ्लैट दिया जाए, माध्यमिक शिक्षक यही नहीं रुके, उसने अपने हाथ टूटने और बैकबोन खराब होने के संबंध में भी जिक्र कर डाला।

चुनाव अधिकारी ने किया निलंबित

पत्र के नीचे शिक्षक ने अपना नाम लिखने से पहले यह भी जिक्र किया कि क्या करूं अशब्द एवं निशब्द हूं, बाकी आप ज्ञान के सागर हैं, शिक्षक के जवाब में जिला चुनाव अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया, साथ ही मझगवां विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अटैच कर दिया।

Read more: MP Election 2023: चुनावी प्रचार के दौरान J.P नड्डा करेंगे 3…

MP Election 2023: उज्जैन की जगह रतलाम में शिफ्ट PM मोदी…