India news (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 230 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है। कैंडिडेट का ऐलान होने के बाद से ही कांग्रेस में चल रहे घमासान को लेकर BJP राष्ट्रीय महासचिव ने निशाना साधा है। विधानसभा क्षेत्र 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने PCC अध्यक्ष कमलनाथ पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगा है।
बता दें कि बड़नगर से विधायक रहे मुरली मोरवाल का कांग्रेस ने टिकट काट दिया है। इसके बाद मोरवाल के समर्थकों ने कमलनाथ सिंह के बंगले के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। इस मामले को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा मुझे जानकारी मिली है कि कमलनाथ सिंह ने उम्मीदवारों से रुपए लेकर टिकट बांटे गए है। इसको लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में बेहद गुस्सा है।
साथ ही विजयवर्गीय ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि हमने एक-एक टिकट के लिए दो-दो, तीन तीन, चार-चार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसके बावजूद कितनो का टिकट कट गया है। यह बहुत संगीन आरोप लगाया है। यदि कांग्रेस के नेता ही ऐसा काम करेंगे तो मैं समझता हूं कांग्रेस जैसी पार्टी के बारे में प्रदेश की जनता को फिर समझना चाहिए।
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इंदौर में बयान दिया था कि सोनिया गांधी के खिलाफ बोलने पर भाजपा नेताओं को पाप लगेगा। इसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस नेता उनको कुछ भी माने लेकिन जो कुछ भी गलत करते हैं, उसे गलत बोलना ही पड़ेगा। सोनिया गांधी ने जिस तरीके से यूपीए सरकार में भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया है। उनके खिलाफ तो बोलना ही पड़ेगा। इससे किसी को कोई पाप नहीं लगेगा।
Also Read: MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने…