India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: एमपी में विधानसभा चुनाव के चलते पार्टियां अपनी लिस्ट जारी कर रही है। ऐसे में BJP की पांचवी सूची जारी होने के बाद से बवाल मचा हुआ है। जिन नेताओं के टिकट काटे गए हैं, उनमें नाराजगी है। एमपी में छतरपुर जिले की चंदला सीट पर बीजेपी ने विधायक राजेश प्रजापति का टिकट काट दिया है। इससे नाराज विधायक ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आरोप लगाए गए कि विधायक वीडी शर्मा ने पैसों में टिकट दिया है।
बता दें कि राजेश प्रजापति अपने समर्थकों और BJP नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। ये बैठक आलम देवी मंदिर मे बुलाई गई, जहां चंदला के पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान विधायक के टिकट कटने पर समर्थकों ने नाराजगी भी व्यक्त की और चंदला के प्रत्याशी का विरोध करने की बात कही गई। राजेश प्रजापति की टिकट कटने के बाद उन्होंने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाये। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जुआं, सट्टा खिलाने वाले को टिकट दिया गया है।
BJP ने पांचवी सूची में 92 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। जिसमें कई मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। यह माना जा रहा है कि कई विधायकों के टिकट काटकर BJP स्थानीय स्तर पर नाराजगी दूर करेगी।
Also Read: MP Election 2023: निशा बांगरे चुनाव लड़ेंगी या नहीं? आज होगा…