होम / MP Election Results 2023: BJP की भारी जीत के बाद भी आखिर क्यों हार गए ये मंत्री, कहां हुई इनसे चूक

MP Election Results 2023: BJP की भारी जीत के बाद भी आखिर क्यों हार गए ये मंत्री, कहां हुई इनसे चूक

• LAST UPDATED : December 4, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MP Election Results 2023: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है। प्रदेश में भाजपा की आंधी ही नहीं बल्कि सुनामी चल गई। सुनामी की चपेट में आकर कांग्रेस  प्रदेश में पूरी तरह से साफ हो गई। बीजेपी के अंदर जहां कई नेताओं को इसका फायदा हुआ तो कुछ ऐसे भी नेता भी रहे जो शिवराज सरकार में और पीएम मोदी की कैबिनेट में काफी समय से मंत्री रहे लेकिन जनता ने उनको स्वीकार नहीं किया।

इन मंत्रियों के जीवन की सबसे बड़ी हार जनता ने उनको दे दी। शिवराज सरकार के 13 मंत्री बीजेपी की लहर के बावजूद भी चुनाव हार गए।पहले जान लीजिए, बीजेपी के कौन से दिग्गज मंत्री हारे चुनाव

बीजेपी के वो मंत्री हैं, जो अपना चुनाव हारे

दतिया से डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा हारे
हरदा से कमल पटेल हारे
बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया हारे
बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल हारे
अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया हारे
बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव हारे
बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन हारे
ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह हारे
अमरपाटन से रामखेलावन पटेल हारे
पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे हारे
पोहरी से सुरेश धाकड़ हारे
खरगापुर से राहुल सिंह लोधी हारे
pradumn लोधी हारे

ये भी पढ़ें :  MP election results: एक योजना ने पलट दी बाजी, ऐसे बहनों के लाड़ले हुए…