होम / MP Elections 2024: 17 साल पुराने बयान को लेकर विवादों से घिरी उमा भारती

MP Elections 2024: 17 साल पुराने बयान को लेकर विवादों से घिरी उमा भारती

• LAST UPDATED : April 17, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Elections 2024: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ किए गए बयानों को लेकर विवादों से घिर चुकी है। उमा भारती ने कहा है कि वह पहले भी इस बयान का खंडन कर चुकी हैं, लेकिन उनके बयानों को बार-बार सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है और उनके खंडन का उल्लेख नहीं किया जा रहा है, जो की गलत है।

बीजेपी से अलग हुई थी उमा
उमा भारती ने साल 2007 में बीजेपी से अलग होकर भारतीय जनशक्ति पार्टी बनाई थी और उस समय वह गुजरात में भी अपने पार्टी के उम्मीदवार खड़े करने में जुटी थी। जब वह गुजरात में मौजूद थी, तब गुजरात पहुंचने पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ उन्होंने बयान दिया था।

बयान देते ही हुआ पश्चाताप
उमा भारती ने इस बारे में कहा है, जब वह गुजरात पहुंची थीं, तो उन्होंने नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया था, लेकिन जब उन्होंने गुजरात भ्रमण के दौरान विकास कार्य देखे तो उन्हें अपने बयान पर गहरा पश्चाताप हुआ, जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर अपने बयान का खंडन किया था।

इसके बाद अपने सभी उम्मीदवारों को नरेंद्र मोदी के समर्थन में वापस ले लिया गया। लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर उनके मोदी विरोधी बयानों का वायरल हो रहा है।

2014 में भी बयां हुआ था वायरल
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि साल 2014 से मोदी विरोधियों द्वारा उनके वीडियो को लगातार वायरल किया जा रहा है, जो कि मोदी विरोधियों की वैचारिक दरिद्रता का प्रतीक है। साल 2014 के चुनाव में उन्होंने चुनाव आयोग से आपत्ति दर्ज करने की कोशिश की थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसका खंडन करने से रोक दिया था।
उमा भारती का कहना है, यह दूसरी पार्टी की साजिश है जो की पुराने, घंडित किये गए बयानों को फिरसे सोशल मीडिया में वायरल करने की कोशिश की जाती है। इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

यह भी पढ़े :